नागपूर :- महादुला-कोराडी के जवाहर नगर मजदूर कॉलोनी में महाराष्ट्र अंधविश्वास उन्मूलन समिति कार्यक्रम के तहत पोस्टर प्रदर्शनी व व्यसनों के दुष्प्रभाव पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शाखा प्रधान सचिव विलास भालेराव ने उन्हें व्यसनों के दुष्प्रभावों से अवगत कराया वहीं समिती के जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह ने विद्यार्थियों से बात की और उनके साथ नशामुक्ति गीत गाकर नशामुक्ति का संदेश दिया.
इस अवसर पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष गौरव आलने ने उपस्थित लोगों को नशामुक्ति का वचन दिया. कार्यक्रम में कोराडी शाखा अध्यक्ष ताराचंद पाखिद्दे, उपाध्यक्ष चैनदास भालाधरे, महिला कार्यकारिणी संगीता आल्ने, तमन्ना पवार, शंकर डुकरे, चंदू पवार, बाबूलाल डुकरे, पीयूष गनबोई, सोनू डांगडे, रेखा पवार, मीना कुराडकर, वलूबाई दुकारे, बबिता मंजुलकर उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन शाखा कार्यकारी अध्यक्ष बबन गायकवाड ने किया, जबकि जिला कार्यकर्ता बबन द्रवेकर ने नशाबंदी पर सामग्री प्रदान करने के लिए महाराष्ट्र नशाबंदी बोर्ड और उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया।