नागपूर :- जामिया अरबिया इस्लामिया की जानिब से हर साल की तरह इस साल भी ईदुल अज़हा की नमाज़ अदा की गई नमाज़ के बाद खुत्बा पढ़ा गया और देश में अमन और शांति के लिए दुआ मांगी गई जेल अधीक्षक की जानिब से सभी को ईद की मुबारकबाद दी गई, सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.
इस मौके पर वैभव आगे अधीक्षक, नागपूर मध्यवर्ती कारागृह,श्रीधर काळे उपअधीक्षक ,आनंद पानसरे, वरिष्ठ तुरुंग अधिकारी, भीमराव राऊत ,वरिष्ठ तुरुंग अधिकारी, बाळासाहेब शिंदे वरिष्ठ तुरुंग अधिकारी, मनोहर भोसले , वरिष्ठ तुरुंग अधिकारी,लक्ष्मण साळवे ,शिक्षक नागपूर मध्यवर्ती कारागृह, जामिया अरेबिया इस्लामिया के मेम्बर हाजी मोहम्मद समीर, वसीम खान,जनाब तैय्यब रिज़वी,हाजी फ़िरोज़ खान, फव्वाद बक्श जिलानी, मौलाना अब्दुल वाहिद अंसारी, मौलाना मंसूर अंसारी ,मोहम्मद ज़ीशान,अदि ने अपना सहयोग दिया आभार प्रदशन हाजी मोहम्मद समीर ने किया ,वसीम ख़ान ने सभी को ईद की शुभकामनाएँ दी|