प्रधान नियंत्रक रक्षा लेखा (दक्षिण कमान), पुणे की मेजर जनरल संजय कुमार विद्यार्थी से मुलाक़ात

नागपूर :- डॉ. राजीव एस चव्हाण,भा.र.ले.से, एनडीसी, प्रधान नियंत्रक रक्षा लेखा (दक्षिण कमान), पुणे ने सोमवार को मेजर जनरल संजय कुमार विद्यार्थी, एवीएसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, उत्तर महाराष्ट्र और गुजरात सब एरिया, नागपुर से मुलाकात की।

जीओसी के साथ बैठक के दौरान, डॉ. चव्हाण ने एकीकृत वित्तीय सलाह (आईएफए) प्रणाली के एक प्रभावी तंत्र को मानकीकृत करने और प्रणाली को मजबूत और जीवंत बनाने के लिए ऑडिट भवन में सुधार, सुदृढ़ीकरण के लिए अपने विचार व्यक्त किए। बैठक के दौरान सैनिकों के कल्याण, वेतन और भत्ते का समय पर भुगतान, पूंजीगत खरीद, सुविधा साधनों की मरम्मत, स्थानीय खातों / वित्त कार्यालयों के नवीनीकरण आदि से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। वीर सैनिकों के हित के लिए विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

प्रशासक द्वारा NVCC में “व्यापारिक समस्या निवारण समिती” का गठन

Thu Sep 28 , 2023
नागपूर :-हाल ही आयोजित हुई नाग विदर्भ चेंबर ऑफ काॅमर्स की वार्षिक आमसभा में चेंबर से जुड़े व्यापार संगठनों के प्रतिनिधी एवं सदस्यों ने चेंबर के प्रशासक  यु.सी. नाहटा से कहा कि चेंबर हमेशा से ही व्यापारियों की आवाज रहा है। चेंबर के पदाधिकारियों द्वारा समय-समय व्यापारियों की परेशानियों एवं समस्याओं को शासन-प्रसाशन के समक्ष रखकर उन्हें हल कराने में […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com