नागपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी

नागपुर :- नागपुर डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है और धमकी में आतंकी ने विमानों को विस्फोटक से उड़ाने की चेतावनी दी है. यह धमकी सोमवार सुबह 9.45 बजे एयरपोर्ट प्रबंधन को ई- मेल के जरिए दी गई। धमकी भरा मेल मिलने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन में दहशत फैल गई है और सुरक्षा के तमाम कदम उठाए गए हैं.

बम की धमकी से एयरपोर्ट प्रबंधन चिंतित है और प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और स्थानीय पुलिस तुरंत हवाईअड्डे पर तलाशी अभियान चलाएगी. कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. एयरपोर्ट प्रशासन से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सोमवार को देश के कई एयरपोर्ट को धमकी भरे मेल मिले. ऐसे मेल जयपुर, अगरतला, श्रीनगर, चंडीगढ़ और वाराणसी एयरपोर्ट प्रबंधन को भी भेजे जाने की जानकारी है। इस मेल में सभी हवाईअड्डों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.

मेल के जरिए मिली धमकी की सूचना सबसे पहले एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस को दी गई। तत्काल सुरक्षा कदम उठाते हुए एयरपोर्ट पर तलाशी अभियान चलाया गया. बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट की तलाशी ली. अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल हवाई अड्डे पर कड़ी सुरक्षा है और यात्रियों को जांच के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है। एयरपोर्ट पर 15-15 लोगों की दो टीमें तैनात की गई हैं. पुलिस इलाके के घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.

धमकी भरा मेल मिला, एयरपोर्ट पर जांच

धमकी भरा मेल सुबह 9.45 बजे मिला. घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों और सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस को दी गई। सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत एयरपोर्ट की जांच की. इसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. सुरक्षा एजेंसियां एयरपोर्ट पर कड़ी नजर रख रही हैं और हर किसी की जांच की जा रही है.

आबिद रूही, वरिष्ठ निदेशक, मिहान इंडिया लिमिटेड।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज यांना मंत्रालयात अभिवादन

Tue Apr 30 , 2024
मुंबई :- राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज यांच्या जयंतीनिमित्त आज मंत्रालयात त्यांच्या प्रतिमेला पुष्पहार अर्पण करून अभिवादन करण्यात आले. सामान्य प्रशासन विभागाचे अवर सचिव रवींद्र पेटकर यांनी यावेळी पुष्पहार अर्पण केला. कक्ष अधिकारी घनश्याम जाधव, सहायक कक्ष अधिकारी रवींद्र बच्छाव, नितीन राणे आदींसह मंत्रालयातील अधिकारी, कर्मचाऱ्यांनीही तुकडोजी महाराज यांच्या प्रतिमेला पुष्प अर्पण करून अभिवादन केले. Follow us on Social Media x facebook […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com