सुरक्षा प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का “दीक्षांत समारोह” 

नागपूर :-दिनांक 29/04/2024 को वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के सुरक्षा विभाग की बेसिक सुरक्षा प्रशिक्षण पाठ्यक्रम 2024.02 का “दीक्षांत समारोह” वेकोलि के इंदोरा परिसर मे मनाया गया, जिसमे वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के सभी क्षेत्रों से आए 58 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिसमे प्रशिक्षणार्थियों को ड्रिल, शस्त्र प्रशिक्षण, NDRF, फोरेंसिक, अग्निशमन, प्राथमिक उपचार, दूरसंचार माध्यम, सतर्कता, CCTV निगरानी संबन्धित जानकारी आदि का ज्ञान योग्य संकाय द्वारा दिया गया ।

इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे DIG एम.एस.खान CBI नागपुर ब्रांच थे, इनके अलावा नरेंद्र कुमार, महाप्रबंधक (का/सु) वेकोलि, ले. क. विक्रांत मलहन मुख्य सुरक्षा अधिकारी वेकोलि, नेशनल फायर कॉलेज, बॉम्ब स्क्वाड, NDRF, साइबर क्राइम, ड्रिल आदि के संकाया भी उपस्थित थे ।

मुख्य अतिथि द्वारा उनके व्यक्तव्य मे हाल ही मे सुरक्षा विभाग, वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड को कोयला सचिव द्वारा प्रभावशाली सुरक्षा प्रशिक्षण की सराहना करते हुए वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड को बधाई दी एवं प्रशिक्षणार्थियों को जीवन मे सफल होने के मंत्र दिये एवं अपने कर्तव्य को सत्यनिष्ठा, ईमानदारी से करने के साथ साथ उनके उज्जवल भविष्य की भी कामना की ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

दिव्यांग मतदारांमध्ये मतदान जनजागृतीसाठी विविध उपक्रम

Tue Apr 30 , 2024
मुंबई :- भारत निवडणूक आयोगाच्या निर्देशानुसार दिव्यांग मतदारांसाठी मतदान केंद्रांवर उपलब्ध करून दिलेल्या सोयी-सुविधांची माहिती दिव्यांग मतदारांपर्यंत पोहोचवण्याकरिता व मतदानाबाबत जनजागृतीसाठी मुंबई शहर जिल्ह्यातील दिव्यांगांसाठी कार्यरत शासन मान्यताप्राप्त दिव्यांग शाळांतर्फे विविध उपक्रम राबवण्यात येत आहेत. लोकसभा सार्वत्रिक निवडणूक-२०२४ च्या अनुषंगाने मुंबई शहर जिल्ह्यातील ‘३०-दक्षिण मध्य मुंबई’ व ‘३१-मुंबई दक्षिण’ या दोन्ही लोकसभा मतदारसंघांत २० मे, २०२४ रोजी सकाळी ०७ ते […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com