केंद्र ने कुमार विश्वास को ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की!

नई दिल्ली  – केंद्र ने कवि कुमार विश्वास को चौबीसों घंटे ‘Y’ सुरक्षा प्रदान करने का फैसला किया है, जब उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए हाई-वोल्टेज अभियान के दौरान अलगाववादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया था। सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय ने शनिवार को कुमार विश्वास को ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया।

खुफिया सूचनाओं पर आधारित समीक्षा के बाद विश्वास को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के माध्यम से ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय लिया गया। ‘Y” श्रेणी की सुरक्षा के तहत चौबीसों घंटे उनकी सुरक्षा चार निजी सुरक्षा अधिकारी करेंगे।

कुमार विश्वास ने हालांकि कहा कि उन्होंने न तो ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा मांगी थी और न ही वह चाहते थे। “मुझे सुरक्षा के बारे में अधिकारियों से कोई संदेश नहीं मिला है। यह एजेंसियों और सरकार का काम है कि वे अपने नागरिकों की सुरक्षा के बारे में सोचें।

उन्होंने कहा: “अरविंद केजरीवाल यह नहीं कह रहे हैं कि वह खालिस्तानियों का विरोध करेंगे। अगर वह ऐसा करता है, तो उसमें निवेश करने वाले लोग नाखुश होंगे… मैंने गुस्से में जो कहा और उसकी प्रतिक्रिया ने साबित कर दिया कि मैं सही था… न तो मैंने अपना इस्तीफा दिया और न ही उसमें मुझे हटाने की क्षमता थी।”

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

यौन शक्ति बढ़ाने के लिए पुरुष करें गोरखमुंडी का सेवन

Sun Feb 20 , 2022
-विभिन्न रोगों के निवारण के लिए रामबाण औषधीय गुणों से परिपूर्ण है गोरखमुंडी नागपूर – महिलाओं एवं पुरुषों मे नवयौवन शक्ति,दीर्धायु और शारीरिक क्षमता बढाने मे रामबाण औषधीय है गोरखमुंडी का पंचांग का सेवन , जैसे कुष्ठ रोग निवारण के लिए नीम की छाल के चूर्ण के साथ गोरखमुंडी का चूर्ण मिश्रित काढ़ा सुबह शायंकाल एक एक कप पीने से […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com