श्री अग्रसेन जयंती कार्यलय का उद्घाटन सम्पन्न

– पूरे समाज में जोश का वातावरण

– 12 ऑक्टोबर से 15 ऑक्टोबर तक जयंती महोत्सव के कार्यक्रम

नागपूर :-श्री अग्रसेन जयंती समारोह धूम धाम से बनाने हेतु जयंती कार्यलय का उद्घाटन श्री अग्रसेन भवन गाँधीबाग़ मैं किया गया। श्री अग्रसेन मंडल के अध्यक्ष शिवकिसन अग्रवाल (हल्दीराम) के हाथों से सम्पन्न हुआ ।प्रमुख अथिति के रूप में लक्ष्मण किरोड़ीमल अग्रवाल (कनोडिया) व मुरलीधर मित्तल उपस्थित थे । उद्घाटन समारोह मे मंत्री रामानंद अग्रवाल , कोषाध्यक्ष अनंतकुमार अग्रवाल उपाध्यक्ष अनिल के सी अग्रवाल, सहमंत्री संजय पचेरिवाला , उपमंत्री प्रमोद अग्रवाल, लक्ष्मीकांत अग्रवाल, अभय अग्रवाल और समस्त कार्यकारणी सदस्य प्रमुखता से उपस्थित थे ।जयंती महोत्सव समिति के स्वागताध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने बताया कि जयंती की तैयारी जोरों से चालू है 12 ऑक्टोबर से15 ऑक्टोबर तक कार्यक्रम करने की योजना है ।जयंती का मुख्य समारोह दिनाक 15/10/2023 शाम 6 बजे कवि सुरेश भट्ट सभागृह रेशम बाग़ मैं आयोजित किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जिंदल स्टील एंड पावर के एग्जेक्युटिव डायरेक्टर दिनेश श्र्वागी, कोहिनूर ग्रुप के चैयरमैन  कृष्णकुमार गोयल शिरकत करेंगे और समाज को सम्बोधित करेंगे।मुख्य समारोह वाले दिन ही मुंबई के सुप्रसिद्ध थतास्तु क्रिएशन द्वारा निर्मित संगीतमय नृत्यनाटिका 25 से ज्यादा टी वी और थिएटर जगत के सुप्रसिद्ध कलाकारों के साथ ‘कृष्ण शरणम ‘ का आयोजन सभी अग्र बन्धुओ के लिए किया गया है । मंडल के अध्यक्ष शिवकिसन अग्रवाल ने सभी अग्र बंधुओ को जयंती मैं बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना का निवेदन किया।मंडल के उपाध्यक्ष अनिल के सी अग्रवाल ने एक रुपये एक ईंट का संदेश का प्रचार व्यापक स्तर पर करने का सुझाव दिया। मंडल के मंत्री रामानंद अग्रवाल ने बताया कि कुछ कार्यक्रम गाँधीबाग़ और रविनगर भवन मैं रखे गया है । 3 बड़े कार्यक्रम करने की भी योजना है।कोषाध्यक्ष अनंतकुमार अग्रवाल ने बताया कि अर्थसंकलालन का कार्य भी तेजी से चल रहा है समाज का भरपूर सहयोग मिल रहा है। प्रमुख अथिति लक्षण अग्रवाल (कानोडिया) ने कहा कि नागपुर देश का ह्रदय स्थल है यहां अग्रसेन जयंती का कार्यक्रम पूरे जोश से होना चाहिये ताकि पूरे देश में नागपुर अग्रवाल समाज का नाम रोशन हो प्रमुख अथिति मुरलीधर मित्तल ने कहा महाराजा अग्रसेनजी का संदेश घर घर तक ले जाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।

स्वागतमंत्री आशीष अग्रवाल ( कनोडिया) ने बताया कि इस वर्ष आयोजन को विशाल रूप देना पर विचार किया जा रहा है।महिला संयोजिका प्रीति संघी व दीप्ति अग्रवाल ने बताया कि महिलाओं की तकरीबन 20 से ज्यादा प्रतियोगिता रखी जा रही हैं सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी तैयारी मैं 70 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया है जो गर्व की बात है। युवा संयोजक अर्पित अग्रवाल ने बताया कि जयंती कार्यक्रम हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से 3000 लोगों को जोड़ा गया है और सभी से सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। उपस्वागतमंत्री अर्पित अग्रवाल व शशांक अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष बड़ी संख्या में युवा पीढ़ी जयंती समारोह से जुड़ रही है जो हर्ष का विषय है। उद्घाटन समारोह में सर्वश्री सुनील अग्रवाल,पवन भालोटिया, गिरधारीलाल अग्रवाल,संजय अग्रवाल, बरिंदेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, गुलाब पचेरिवाला, कैलाश जोगनी, वेणुगोपाल अग्रवाल,अनूप अग्रवाल,मनीष मेहड़िया, भारतभूषण मेहड़िया, सुनील चौधरी, अशोक कनोरिया, कैलाश लीलाड़िया,शरद जाजोदिया, विजय अग्रवाल राजेश अग्रवाल( मैरिज ब्यूरो), दीपक अग्रवाल,शकुंतला अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, हजारीलाल अग्रवाल सह संयोजिका कुसुम गुप्ता, शीतल गोयल,मेघना अग्रवाल, किरण अग्रवाल,सुनीता अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, वंदना मुरारका, प्राणिका अग्रवाल, रिधिता अग्रवाल, सीमा अग्रवाल,कमला गोयल,रीना गर्ग, यमुना अग्रवाल, नेहा रुंगटा, सोनिया अग्रवाल, राखी अग्रवाल, निर्मला गोयनका, शीतल अग्रवाल, विनीता डालमिया, ज्योति अग्रवाल, नीमा केडिया, निर्मला अग्रवाल, सरिता गुप्ता, मधु अग्रवाल, ममता अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, राज जैन, कृष्ण अग्रवाल, सुरेखा लीलाड़िया,अंजू अग्रवाल, उषा जैन, मालविका पचेरिवाला, मधु मित्तल, संध्या खेतान, पुष्पा पोद्दार, सुनीता महिपाल, कविता खेमका, भावना केजड़ीवाल, सुरुचि अग्रवाल, मीना अग्रवाल, मीना जाजोदिया, रजनी अग्रवाल, शीला अग्रवाल शिला कनोरिया, सुमन अग्रवाल, रमा खेमका, ममता लोहिया, वर्षा अग्रवाल, मधु पाटोदिया, सुलेखा अग्रवाल, रेखा मेहड़िया, शोभा गुप्ता, ज्योति गोयल, राशल अग्रवाल, शिखा अग्रवाल, चेतना अग्रवाल, सपना अग्रवाल , दीपशिखा अग्रवाल, मोना अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल,कोमल अग्रवाल, बबिता अग्रवाल सीमा अग्रवाल,निशा अग्रवाल, सरोज भरका, लक्ष्मी अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, दीपिका अग्रवाल, रमा झुनझुनवाला, प्रीति लीलाड़िया,अंकिता रूइया इत्यादि बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

वाडी वडधामना में धूमधाम से मनाया जश्ने ईद मिलादुन्नबी

Thu Sep 28 , 2023
– हिंदु, मुस्लिम भाई भाई का दिया पैगाम वाड़ी :-सुराबर्डी से वडधामना तक रैली के साथ पैगंबर हजरत मुहम्मद शाह की जयंती के उपलक्ष पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी धूम धाम से मनाई गई। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के सभी लोगों ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। साथ ही हिंदु मुस्लिम भाई भाई का पैगाम पहुंचाने की जिम्मेदारी सुराबर्डी मस्जिद फकिए […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!