– हिंदु, मुस्लिम भाई भाई का दिया पैगाम
वाड़ी :-सुराबर्डी से वडधामना तक रैली के साथ पैगंबर हजरत मुहम्मद शाह की जयंती के उपलक्ष पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी धूम धाम से मनाई गई। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के सभी लोगों ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। साथ ही हिंदु मुस्लिम भाई भाई का पैगाम पहुंचाने की जिम्मेदारी सुराबर्डी मस्जिद फकिए आजम हिंद के सेक्रेटरी मो. शब्बीर अंसारी ने दी၊ वाडी, आठवा मैल,वडधामना में हर जगह रैली आयोजित की गई। रैली में घोड़े, बग्गी, ऊंटों को भी सजाया गया. पूरे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सफेद और हरे रंग के कपड़े प्रदान कर रैली में हिस्सा लिया.
ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर वडधामना के हजरत सैयद शाह मलंग बाबा दरबार में चादर चढ़ायी गयी. वडधामना, रशीदाबाद टाऊन में भव्य महाप्रसाद का आयोजन किया गया। मोहम्मद अब्दुल्ला अंसारी एंव सेक्रेटरी मोहम्मद शब्बीर अंसारी के माध्यम से वडधामना में सम्मान सत्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रैली में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने भाग लिया और सभी ने बड़े उत्साह के साथ ईद मनाया। मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग उर्स में मौजूद थे।
इस दौरान सुराबर्डी मस्जिद फकिए आजम हिंद के इमाम, अब्दुल्ला अंसारी, सेक्रेटरी मो. शब्बीर अंसारी, हिदायत अंसारी, सरवार शेख, आरीफ खान, अनवर अंसारी, पप्पु शाह, समीम मंसुरी, वाशीम खान, नासीर अंसारी, रियाज अंसारी, फारूक नवाब, नेजाम मिस्त्री, अनवर अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
साथ ही वाड़ी पुलिस स्टेशन के पिआई प्रदीप रायणावर के मार्गदर्शन में एपीआई अचल कपूर, पिएसआई महेश घोड़की, पिएसआई अजय कवर, गुप्त शाखा के चक्रधर भरबत ने तगड़ा बंदोबस्त रखा था,जिस्से माहोल शांत रहा၊जश्ने ईद मिलादुन्नबी कार्यक्रम सफल करने में प्रकाश आत्राम, राजकुमार बोदुले, नितीन कोकरडे, विनोद महोज, इबराईम पठान, गजानन गजभिए, पियूष लांजेवार, सुचित रामटेके, स्वपनील खांडेकर , अशफाक अली ने परिश्रम लिया၊