राष्ट्रीय सेवा योजना (NNS) के राष्ट्रीय शिविर समारोह में रतूड़ी बने मुख्य अतिथि

नागपूर :- दिनांक २०/०२/२०२४ नागपुर सेवादल महिला महाविद्यालय ओमनगर सक्करधरा नागपुरद्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन विभिन्न सामाजिक आध्यात्मिक विषयों पर बहादुरा गांव में आयोजित किया गया था इस राष्ट्रीय शिविर में छात्राओं द्वारा गांव में ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार के आत्मनिर्भर सामाजिक आर्थिक विषयों पर नुक्कड़ नाटक करते हुए जनजागृति किया गया और गांवों में महिला सशक्तिकरण स्वरोजगार प्रशिक्षण शिक्षा स्वास्थ्य के लिए अभियान चलाया गया.

इस शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि मार्गदर्शक वक्ता के तौर पर सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद कुमार रतूड़ी को निमंत्रित किया गया रतूड़ी ने उपस्थित शिक्षकों छात्राओं स्वयंम सेविकाओं और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश की असली पहचान और देश की एकता अखंडता संप्रभुता तथा देश की आत्मा गांवों में ही है गांवों का विकास जरूरी है और गांवों में रोजगार शिक्षा स्वास्थ्य उपचार की सरकारी अनदेखी के कारण लोग शहरों में पलायन करने को मजबूर है अगर इसे रोकना है तो सरकारों को गांवों का विकास तीव्र गति से करना होगा.

और सभी क्षेत्रों में कार्यरत नागरिकों को ग्रामीणों के दुख दर्द और पीड़ा को समझना होगा और कोशिश करनी होगी कि अपनी तरफ़ से कुछ ना कुछ सरकारी गैर सरकारी योजनाएं गांव तक पहुंचाएं अगर हमारे गांव मजबूत होंगे तो देश मजबूत होगा और देश मजबूत होगा तो विश्वगुरू की तरफ अग्रसर होगा और उसी प्रकार छात्राओं को रतूड़ी ने विशेष रूप से संबंधित करते हुए कहा कि आप चाहें जिस भी क्षेत्र में बेहतरीन उपलब्धियां हासिल कर लेना कितनी भी दौलत शोहरत सफलता कमा लेना पर कभी भी अपनी आखरी सांसों तक अपने माता पिता शिक्षकों संस्कारों के साथ साथ अपनी जन्मभूमि को मत भूलना इनका क़र्ज़ जो आप और हम पर है आजीवन उसे कभी भी मत भूलना और कामयाबी हासिल करने के बाद भी अपने पांव जमीन पर ही रखना और घमंड अहंकार को अपने आसपास भी भटकने मत देना इस मौके पर प्राचार्य डॉ. प्रवीण चरडे राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विश्वविद्यालय के एन एस एस के डायरेक्टर डॉ. सोपान पिसे प्रोफेसर गजभिए बहादुरा नगर पंचायत की सरपंच गायधने सेवादल महिला महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं और स्वयंम सेविकाएं छात्राएं उपस्थित थे

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

सांगीतिक कार्यक्रम "लता जी फॉरएवर" ने नया विश्व रिकॉर्ड बनाया

Mon Feb 20 , 2023
– दो दिन में १०० से अधिक गायकों ने गाए लगातार 200 से अधिक गाने नागपूर :- बॉलीट्युन्स म्यूजिकल एंटरटेनर्स द्वारा आयोजित “लता जी फॉरएवर” संगीत मैराथन कार्यक्रम के माध्यम से एक नवीन विश्वविक्रम प्रस्थापित किया गया। लता मंगेशकर की पहली पुण्यतिथि पर ४ और ५ फरवरी को लगातार दो दिवसीय आयोजन किया गया। “लता जी फाॅरएव्हर” इस विश्वविक्रमी कार्यक्रम […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com