नागपुर – महाराष्ट्र राज्य में गुटखा, पान मसाला, खर्रा, सुगंधित सुपारी, सुगंधित तंबाकू आदि पदार्थों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री, वितरण, ढुलाई आदि पर बंदी होने के बावजूद इसकी मध्य प्रदेश से धड़ल्ले से आवाजाही होने की गुप्त जानकारी के आधार पर स्थानिक गुन्हे शाखा की टीम ने खापा थाना क्षेत्र में दो बड़ी कार्रवाई कर कुल 19,65,970 /- रुपए का माल जप्त किया है .
प्राप्त जानकारी नुसार स्थानिक गुन्हे शाखा की टीम सावनेर उपविभागीय क्षेत्र में फरार आरोपियों की तलाश करते समय खापा थाना क्षेत्र पर मुखबिर से सूचना मिली कि खापा मार्ग से नागपुर की ओर जा रहे सफेद इनोवा में गुटखा, पान मसाला, खर्रा, सुगंधित सुपारी, सुगंधित तंबाकू भरकर खापा थाना क्षेत्र से आ रही है | सुचना मिलते ही स्थानिक गुन्हे शाखा की टीम ने बडेगांव रोड पर नाकाबंदी कर सफेद इनोवा गाड़ी का निरीक्षण किया जिस्मे सुगंधित तंबाकू से भरा हुआ पाया गया। तलाशी के बाद स्थानिक गुन्हे शाखा की टीम ने आरोपी-गाडी चालक 1) आकाश शाहू रा,जरीपटका नागपूर वाहक नाव 2) शुभम दिगरसे रा,वडगाव चिंचोली MP , सुगंधित तंबाकू आपूर्तिकर्ता 3) दीपक पाटील रा,लोधीखेडा ता,सौसार MP दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अप क्र.- 85/22 कलम 109,188,272,273,328 भादवि के तहत उनपर मामला दर्ज कर उनके पास से कुल 13,75,450/- रू माल जप्त किया है |
दूसरी कार्रवाई में स्थानिक गुन्हे शाखा की टीम ने बडेगांव रोड पर नाकाबंदी कर सिझुकी कॅरी (छोटा हाती) का निरीक्षण किया जिस्मे गुटखा, पान मसाला, खर्रा, सुगंधित सुपारी, सुगंधित तंबाकू से भरा हुआ पाया गया। तलाशी के बाद स्थानिक गुन्हे शाखा की टीम ने आरोपी -गाडी चालक 1) नितीन राजकुमार बारापात्रे रा,खापा 2)आकाश मानापुरे रा,लोधिखेडा ता,सौसार (सुगंधित तंबाकू बेचनेवाले) ,3) मनोज चौरागडे रा खापरखेडा (सुगंधित तंबाकू लेनेवाला) १ आरोपियों को गिरफ्तार कर अप क्र.- 84/22 कलम 109,188,272,273,328 भादवि के तहत उनपर मामला दर्ज कर उनके पास से कुल 5,90,520/- /- रू माल जप्त किया है |
इन दो बड़ी कार्रवाई में स्थानिक गुन्हे शाखा की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 19,65,970 /- रुपए का माल जप्त किया है | खापा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है साथ ही फरार आरोपियों के तलाश की जा रही है |
उक्त कार्रवाई स्थानिक गुन्हे शाखा की टीम के पो हवा राजेंद्र रेवतकर,नापोशी आशिष मुंगळे,उमेश फुलबेल,किशोर वानखेडे, द्वारा की गई|