भाजपा वैद्यकीय आघाड़ी कोरोना से लड़ने को तैयार : गिरीश महाजन

नागपूर :-भारतीय जनता पार्टी वैद्यकीय आघाडी महाराष्ट्र प्रदेश द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कार्यसमिति में पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए वैद्यकीय शिक्षण मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि भाजपा वैद्यकीय आघाडी भविष्य में आने वाली कोरोना से संबंधित हर समस्या का सामना करने के लिए तैयार है ऐसा वक्तव्य दिया। उन्होंने वैद्यकीय आघाडी की प्रशंसा करते हुए कहा की इसके पहले भी जब जब इस प्रकार की महामारी का सामना करना पड़ा है तब तब वैद्यकीय आघाडी के अध्यक्ष डॉ अजित गोपछडे के नेतृत्व में उत्कृष्ट कार्य किया है। उन्होंने सभी पैथियों को साथ मिलकर कार्य करने का आह्वान किया।

उद्घाटन समारोह के दौरान मंच पर वैद्यकीय आघाडी के अध्यक्ष डॉ. अजित गोपछडे, विदर्भ समन्वयक डॉ. विंकी रुघवानी, प्रदेश सह संयोजक डॉ. बाळासाहेब हरपडे, सहसंयोजक डॉ. स्वप्निल मंत्री व डॉ. गोविंद बटाने, नागपुर जिला वैद्यकीय आघाड़ी के अध्यक्ष डॉ. प्रीति मानमोड़े आदि उपस्थित थे। स्वागत भाषण नागपुर जिला अध्यक्ष डॉ. प्रीति मानमोड़े ने किया। तत्पश्चात प्रस्तावना में विदर्भ समन्वयक डॉ. विंकी रुघवानी ने वैद्यकीय आघाडी के द्वारा किये गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि अब तक कोविड महामारी के दौरान वैद्यकीय आघाडी के सदस्यों ने उत्कृष्ठ कार्य किये है। वैद्यकीय आघाडी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजित गोपछडे ने आघाडी के सदस्यों द्वारा किये गए उल्लेखनीय कार्यो की सराहना की व उन्होंने अलग-अलग पैथियों की कुछ समस्याओं को भी वैद्यकीय शिक्षण मंत्री के समक्ष रखा। प्रमुख अतिथि गिरीश महाजन का शॉल श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।

उद्घाटन समारोह के बाद कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें विधान परिषद के सदस्य श्रीकांत भारतीय का संघटन कौशल्य व नेतृत्व गुण इस विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। श्रीकांत भारतीय ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी वैद्यकीय आघाडी ने अपने संगठन द्वारा वैद्यकीय क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य का परिचय दिया है। भाजपा महाराष्ट्र के समन्वयक विश्वास पाठक ने सेवा समूह व सेवा कार्य इस विषय पर अपना वक्तव्य दिया तथा श्रोताओं के प्रश्नों का उत्तर भी दिया। समारोप समारोह की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने की। समारोप समारोह के दौरान चंद्रशेखर बावनकुले ने वैद्यकीय आघाडी की प्रशंसा करते हुए आगामी 2024 में होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए तत्पर रहने का आह्वान किया। इस दौरान प्रदेश वैद्यकीय आघाडी में कई नियुक्तियां की गई। मंच संचालन डॉ राहुल कुलकर्णी ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश संयोजक भाजपा वैद्यकीय आघाडी डॉ. अजीत गोपछड़े, विदर्भ विभाग समन्वयक डॉ. विंकी रूघवानी, नागपुर जिला वैद्यकीय आघाड़ी के अध्यक्ष डॉ. प्रीति मानमोड़े, सौरभ अग्रवाल, प्रदेश समन्वयक भाजपा वैद्यकीय आघाडी डॉ. स्वप्नील मंत्री, प्रदेश सहसंयोजक भाजपा वैद्यकीय आघाडी डॉ. बाळासाहेब हरपडे, कोकण विभाग संयोजक डॉ. राहुल कुलकर्णी, प्रदेश संयोजक डेंटल विंग डॉ. गोविंद बटाने, प्रदेश संयोजक आयुर्वेदिक विंग डॉ. उज्वला हाके, महिला विंग संयोजक डॉ. चंचल साबळे, प्रदेश समनव्यक राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान डॉ. उज्वला दहिफळे, प्रदेश संयोजक होमिओपॅथी विंग डॉ. भालचंद्र ठाकरे, प्रदेश संयोजक पॅरामेडिकल विंग श्री संजय धोत्रे, विभाग संयोजक, पूर्व विदर्भ डॉ. अनूप मरार, विभाग संयोजक, पश्चिम विदर्भ डॉ. किशोर मालोकर, विभाग संयोजक, उत्तर महाराष्ट्र डॉ. प्रशांत पाटिल, प्रदेश सहसंयोजक सोशल मीडिया भाजपा वैद्यकीय आघाडी डॉ. अनिल महाजन, डॉ. गिरीश चरडे, प्रदेश संयोजक नेचरोपॅथी विंग डॉ. सुनील चव्हाण व अन्य प्रयासरत थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

एमएसआरडीसी के 5 नागपुर टोल नाकों का निविदा घोटाला

Thu Dec 29 , 2022
शेख अलीम महाजन, प्रतिनिधी  निविदा निकाली 40 करोड रूपए की, दे दि 35 करोड़ रूपए में शासान को 5 करोड रुपए का लगाया चुना निविदा में से 1 वर्ष अनुभग की शर्त हटाई  महाराष्ट्र राज्य रास्ते विकास महामंडल के अधिकारियो का कारनामा हिंगना :-नागपुर शहर एकात्मिक रस्ते विकास योजना अंतर्गत वर्ष 2003 के पूर्व तथा बाद में नागपुर शहर के […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com