बेलदा में भव्य मंडई कार्यक्रम का आयोजन

– जी.प. सदस्य हरीश उइके द्वारा उद्घाटन

– राजनेताओं सहित विभिन्न पदाधिकारीओ की उपस्थिति

रामटेक :-   हर साल की तरह इस साल भी आदिवासीबहुल परीसर मे स्थित बेलदा गाव में 29 अक्टूबर को लोक मंडई उत्सव समिति बेलदा द्वारा भव्य मंडई एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक आशीष जायसवाल और उद्घाटन के तौर पर जिला परिषद सदस्य हरीशभाऊ उइके मौजूद रहे।

इस बीच मंडई कार्यक्रम 29 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य एवं गोंडवाना रिपब्लिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हरीश उइके इन्होने किया । इस अवसर पर आमदार जयस्वाल ने ग्रामीणों को संबोधित किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इसके बाद रात्रि में शायरी प्रतियोगिता व रिकॉर्डिंग नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। दोनों कार्यक्रमों की प्रस्तुति अच्छी होने के कारण देर रात तक ग्रामीणों ने कार्यक्रम का लुत्फ उठाते हुए अपनी सीट नहीं छोड़ी थी। इस मौके पर बालाघाट जिले के शाहिर चंद्रशेखर दमाहे और गोंदिया जिले की श्रीमती नेविन्द्र शामकुवर शाहिर मौजूद थे । इस अवसर पर विधायक आशीष जायसवाल, जिला परिषद सदस्य एवं गोंडवाना रिपब्लिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हरीश उइके, जी.प. सदस्य शांता कुमरे, पूर्व सभापती महेश बमनोटे, ग्रामपंचायत खनोरा सरपंच इमरचंद भलवी, ग्रा.पं. बेलदा सरपंच उमेशभाऊ भांडारकर, मुकेश पेंदाम, कृष्णा भाल, अशोक खरोले, दिलीप हरडे समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

मल्लिकार्जुन खरगे यांची वागणूक पक्षहितकारक असावी - हेमंत पाटील

Tue Nov 1 , 2022
वरिष्ठ नेते शशी थरूर यांना सुकाणू समितीतून वगळणे अयोग्य मुंबई :- देशातील सर्वात जुना राजकीय पक्ष अशी ओळख असलेल्या ‘कॉंग्रेस’ला सध्या अतिस्तवाची लढाई लढावी लागत आहे. गांधी कुटुंबियांसह अनेक नेते पक्षाला नव्याने उभारी देण्यासाठी अहोरात्र मेहनत घेत आहेत. पंरतु, पक्षाचे नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे यांची वागणूक पक्ष हितकारक नाही, असा आरोप इंडिया अगेन्स्ट करप्शनचे राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत पाटील यांनी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com