निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर का किया आयोजन

नागपुर :- कल्याण मित्र फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ सेवा क्षेत्र उपक्रम के तहत श्याम नगर, पारडी भंडारा रोड नागपुर में निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया।

कल्याण मित्र फाउंडेशन द्वारा जारी सेवा क्षेत्र उपक्रम का यह सोलहवा उपक्रम था। इस शिविर में रक्त परीक्षण ,सामन्य स्वास्थ जाँच एवं वितरण किया गया। रविवार को सम्पन हुए शिविर में १४१ लोगों ने जांच का लाभ प्राप्त किया।

निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर कल्याण मित्र फाउंडेशन एवं लोक कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। शिविर में विवेकानंद हॉस्पिटल की डॉक्टर टीम द्वारा वैद्यकीय सहयोग प्राप्त हुआ। एवं कल्याण मित्र फाउंडेशन के कार्यकर्ताओ द्वारा समुपदेशन भी दिया गया।

जैनरत्न श्री अमरचंद मेहता की पुण्य स्मृति मे स्वरूपाबेन अमरचंदभाई मेहता अमरस्वरूप परिवार द्वारा शिविर का आयोजन किया गया था।

शिविर के लाभार्थी अमरस्वरूप परिवार के और से श्रीमती निताबेन मेहता व रजनी मेहता का कल्याण मित्र की हिलोनी देसाई एवं बरखा मुणोत ने शाल श्रीफल से स्वगत किया

जांच शिविर का मूल उद्देश्य समय रहते रोग का पता करना ताकि रोग के गभीर होने से पूर्व प्राथमिक स्थिति में ही इलाज हो सके।

ज्ञातव्य है की कल्याण मित्र फाउंडेशन द्वारा विभिन क्षेत्रों में आयोजित निशुल्क जांच शिविरो में अब तक ५५६ महिलाओ की जांच कल्याण मित्र फाउंडेशन द्वारा जारी स्वास्थ सेवा क्षेत्र उपक्रम के तहत की जा चुकी है ।

शिविर में आर.एस.एस.लोककल्याण समिति के वीरेंद्र मल्होत्रा, सुनील शर्मा ,संतोष मालघाटी ,राजेंद्र कापसे ,दिनेश बावने एवं कल्याण मित्र फाउंडेशन के पीयूष शाह,रविंद्र भाई वोरा, जीतू दामा ,केयूर शाह ,विशाल वोरा ,एवं बरखा मूणोत का सहयोग प्राप्त हूआ।

कल्याण मित्र फाउंडेशन के फाउंडर महेंद्र भाई शेठ ने सभी का आभार वयक्त किया

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

सार्वजनिक ठिकाणी अस्वच्छता पसरविणा-या 94 प्रकरणांची नोंद

Thu May 2 , 2024
– उपद्रव शोध पथकाची धडक कारवाई  नागपूर :- नागपूर महानगरपालिकेच्या उपद्रव शोध पथकाने सार्वजनिक ठिकाणी लघुशंका करणाऱ्यांवर, कचरा फेकणाऱ्यांवर, थुंकणाऱ्यांवर, ५० मायक्रॉन पेक्षा कमी प्लास्टिक पिशवीचा वापर करणाऱ्यांवर अधिक कठोर कारवाईची सुरुवात केली आहे. गुरवार (ता. 02) रोजी उपद्रव शोध पथकाने 94 प्रकरणांची नोंद करून 54 हजार 800 रुपयाचा दंड वसूल केला. शहराला स्वच्छ ठेवण्यासाठी रस्त्यावर, फुटपाथवर कचरा टाकणारे, थुंकणारे, […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com