सावनेर :- आज दिनांक 15 नवंबर 2022 रोजी मा.डॉ.विपीनजी इटनकर जिल्हाधिकारी नागपूर इनका दौरा सावनेर तयशील अनेक समस्या को जानने व समस्या पर चर्चा को लेकर तालुका में नागरिको न्याय दिलाने व पेंडिग कामों के विषय में जल्द से जल्द काम सुरु करने हेतु कोच्छी बॅरेज, कोची गांव पुनर्वसना संबंधित नागरिको से चर्चा कर व जो ठिकान कोच्ची गांव के पुनर्वसन हो रहा है वो ठिकाने की अधिकाऱ्यांसह देख रेख की।उसके बाद रायवाडी ,खेकरा नाला यहां भेट दी । नई रायवाडी यांहा नागरिक व महिला बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।इस मौके पर नई रायवाडी गांव के पुनर्वसन होने के लिऐ, जिल्हाधिकारी ने निवेदन दिया । ठीक उसी प्रकार डब्लू. सी. एल. येरणगाव कोठडी पंधराखेडी पटकाखेडी यहां पर किसानो की जमीन अधिग्रहन कर यहां अनेक किशनो के पेशों के मोबददल,जमिन की वर्गवारी ओलीत,कोड़ा खेत इन सब के विषय में,नोकरी,अनेक समस्या के बारे में भी नागरिक त्रस्त थे. अनेको बार नितीन गडकरी केंद्रीय मंत्री भारत सरकार व चंद्रशेखर बावणकुळे प्रदेशाध्यक्ष भाजपा इन्होंने w.c.l अधिकारियों से बैठक ली, व समस्याओ से निपटने के निर्देश दिये। इसकी दखल में मा.जिल्हाधिकारी प्रकल्पग्रस्त किसान की समस्याओ को समझा प्रलंबित प्रकल्प व प्रकल्पग्रस्त नागरिको को, व पुनर्वसन संबंधित गांव के नागरिकों को न्याय मिलने हेतु, सावनेर वाघोळा डब्लू सी एल कार्यालय मा. जिल्हाधिकारी ने बैठक कर तालुका की अनेक समस्या की जानकारी ली। अधिकारी व प्रकल्पग्रस्त नागरिकाको सूचना व निर्देश दिए, की आठ से दिन में कागतपत्र पूर्ण रूप से तयार कर विषय मार्ग में लगाने को कहां। इस विषय में उपस्थित ,
जिल्हा ओबीसी आघाडीके अध्यक्ष एडवोकेट प्रकाश टेकाळे, भाजप जिल्ह्याके उपाध्यक्ष सोनबाजी , जिल्हा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष प्रमोद पिंपळे, कोयला खदान अन्यायग्रस्त किसान, संघर्ष समिती के अध्यक्ष प्रा.बाबा टेकाडे व सर्व समिती सदस्य व अनेक भाजप पदाधिकारी व नागरिक उपस्थित थे । प्रकल्प व प्रकल्पग्रस्त संमस्या समझने के बाद उसपर उपाययोजना करने के लिए आज का ये दौरा आयोजित किया गया था। जिल्हाधिकारी डॉक्टर विपिन जी इनका काम में प्रभावित होकर शीघ्र प्रकल्पग्रस्त नागरिको को न्याय मिलेगा। ऐशा आश्वासन सुरेंद्र शेंडे माजी जिल्हा परिषद सदस्य, राहुल वाहाने जिल्हा महामंत्री अनुसूचित जाती मोर्चा ग्रा. अभय चौधरी प्रमोद पिंपळे प्रलाद गोहने सरपंच रायवाडी गंगाधर डवरे इन्होंने नागपूर जिल्ह्या के , जल्द से जल्द निर्णय लेकर, न्याय देने हेतु अनुरोध किया। जिल्हाअधिकारी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.