– वसीम खान और कार्यकारी अभियंता स्लम में तीखी बहस
– २०० मीटर से बाहर बनाया तो कोई आपत्ति नहीं ज्ञापन वापस लेलेंगे वसीम खान व अन्य लोग
नागपूर :- सय्यद चिमनशाह बाबा दरबार कदीम बाग सिविल लाईन्स से बाजु में बनाये जा रहे सार्वजनिक शौचालय के काम को रोकवाने के लिए जिल्हाधिकारी और मनपा आयुक्त को ज्ञापन देने के बाद भी काम रोका नहीं गया,इसलिए नागपुर शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष वसीम खान इस काम को तुरंत रद्द करवाने का ज्ञापन लेकर कार्यकारी अभियंता स्लम के पास कुछ श्रध्दालुओं के साथ गए, जहाँ कार्यकारी अभियंता स्लम ने बताया ये शौचालय दरगाह से 200 मीटर दूरी के बाद हैं। जो कि सरासर झूठ हैं इस बात पर वसीम खान और कार्यकारी अभियंता स्लम में तीखी बहस हुई: अभियांता के बोले गए झूठ पर उन्होंने कहाँ में जगहा की गिनती करता हूँ और इसके बाद इसपर विचार करूँगा।
वसीम खान और निवेदन देने गए लोंगो की स्पष्ट मांग थी की शौचालय 200m दुरी कही भी बनाये हमे कोई आपत्ति नहीं पर हम दरगाह से इतने नजदीक सार्वजनिक शौचालय बनने नहीं देंगे चाहे इसके लिए एक बड़ा आदोलन क्यू न करना पड़े सभी ने एकमत से कहा हम अपना संविधानिक अधिकार का उपयोग करते हुए इस कार्य को रद्द करवा कर ही इसका विरोध रूखेंगा। इस ज्ञापन में सय्यद जावेद, शारिक कुरेशी, मुख्तार शेख, रितेश हाड़ोती, रूद्र धाकड़े, इब्राहिम सम्यद, मोहम्मद शफी, सीतीज साखरे, फिरोज खान वा आदि ने साथ दिया।।