नागपुर – ऐसा प्रतीत होता है कि नीतीश कुमार तीन साल से भी कम समय में दूसरी बार राजनीतिक उलटफेर के लिए तैयार हैं और सूत्रों की मानें तो आज ही वह भाजपा के साथ गठबंधन में नई सरकार बनाएंगे और 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस प्रक्रिया को शुरू करने के लिए उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। वह आज सुबह राजभवन पहुंचे और राज्यपाल राजेंद्र अरलेकर को अपना त्यागपत्र सौंपा. नीतीश के इस्तीफा सौंपने से पहले सीएम आवास पर जेडीयू विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सभी विधायकों को एनडीए में वापसी के बारे में सूचित किया गया. इसी के साथ 17 महीने की महागठबंधन सरकार का अंत हो गया.
Photo: X/@GovernorBihar