जस्टिस उदय उमेश ललित ने आज CJI पद की शपथ ली।

नई दिल्ली : जस्टिस उदय उमेश ललित ने आज भारत के प्रधान न्‍यायाधीश का पद ग्रहण किया. राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु उन्‍हें राष्‍ट्रपति भवन में भारत के 49वें प्रधान न्‍यायाधीश के पद की शपथ दिलाई. जस्टिस ललित कल सेरिटायर हुए जस्टिस एन वी रमना की जगह CJI बने हैं.

जस्टिस ललित का कार्यकाल 74 दिन का होगा, जो औसत कार्यकाल से कम है. जस्टिस ललित ने पहले कुछ ऐतिहासिक निर्णय दिए हैं और वे CJI के रूप में अपने कार्यकाल में कुछ प्रमुख मामलों को भी निपटाएंगे. पूर्व जस्टिस ललित तीन तलाक मामले के ऐतिहासिक निर्णय में शामिल रहे हैं.

जस्टिस यूयू ललित का मुंबई से दिल्‍ली तक का सफर

जस्टिस यूयू ललित ने मुंबई से दिल्‍ली तक का एक लंबा सफर तय किया है। दिल्ली में वह मयूर विहार के फ्लैट में रहते थे। दिल्ली में अपनी अलग शैली से वकालत के क्षेत्र में पहचान बनाते हुए उन्‍होंने शीर्ष क्रिमिनल लायर के रूप में पहचान बनाई। कई मुकदमों की सुनवाई के दौरान उनकी दलीलों और मृदु भाषी व्‍यक्तित्‍व से लोग कायल हो गए।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

भाजपा प्रदेश प्रमुख बावनकुले पहुंचे पंकजा मुंडे के दर..

Sat Aug 27 , 2022
– पार्टी संगठन पर चर्चा व आगामी चुनाव पर चर्चा की गई। मुंबई – जब से चंद्रशेखर बावनकुले प्रदेश अध्यक्ष चुने गए हैं, तब से वह योजना बना रहे हैं कि पार्टी संगठन के साथ-साथ आने वाले चुनावों में भाजपा कैसे बेहतर होगी. उसके लिए पार्टी संगठन जरूरी है,जिसके मुताबिक चंद्रशेखर बावनकुले राज्य भर में दौरे कर रहे हैं. वे […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!