मेट्रो ट्रेन की समय सारणी मे बदल ; यात्री संख्या मे बढोतरी

– महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड

(नागपुर मेट्रो रेल परियोजना)

नागपुर :-  दिनांक 24 जून (सोमवार) से नया शैक्षणिक सत्र शुरु हो चुका, महा मेट्रोने भी मेट्रो ट्रेन की समय सारणी मे बदल करते हुए यात्री सेवा हर 10 मिनिट मे उपल्बध कराई, इसी का फ़ायदा नागपुर मेट्रो कि यात्री संख्या मे हुआ है ! कल नागपुर मेट्रो रेल कि यात्री संख्या 93103 थी जो कि, पिछले सप्ताह के तुलना मे (17 जून,सोमवार ;यात्री संख्या 65416) 42 प्रतिशत ज्यादा थी ! यात्री संख्या मे बढोतरी हो इसके लिए महा मेट्रो द्वारा किए जा रहे सर्वंकष प्रयासो का ही यह सफल प्रयास है !

उल्लेखनीय है कि, नागपूर मेट्रोने यात्री तिकट संरचना कि थी जिनमे मेट्रो ट्रेन के किराया 33% तक कम हुआ था जो कि विद्यार्थ्यीयो को महा कार्डपर मिलने वाले 30% डिस्काउंट के अलावा नई संरचनुसार विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्रो के लिए यह किराया लगभग 50% तक कम था ! साथ हि मेट्रो ट्रेन मे (कोई भी अतिरिक्त किराया न लेते हुए) सायकल साथ ले जाने कि अनुमती प्रदान कि जा रही है !

महा मेट्रो ने हाल ही मे व्हॉट्सऍप टिकट सेवा शुरु कि है, जिससे केवल यात्रा समय मे बचता होती है साथ हि, टिकट खरेदी के लिए लाईन मे रुकना नही पडता ! महा मेट्रो ने यात्रियों को टिकट खरेदी करने के लिए अनेक पर्याय उपलब्ध कराए है जिनमे ;टिकट काउंटर,टिकट व्हेंडिंग मशीन,टिकट बुकिंग ऍप ,महा कार्ड (10 % डिस्काउंट),विद्यार्थी महा कार्ड (30 % डिस्काउंट) का समावेश है !

24 जून (सोमवार) से नागपुर मेट्रो के खापरी,ऑटोमोटिव्ह चौक, प्रजापती नगर और लोकमान्य नगर मेट्रो स्टेशन इन चारो टर्मिनल स्टेशन से मेट्रो यात्री सेवा सुबह 8 से रात 8 बजे के बीच हर 10 मिनिट मे उपलब्ध कराई गयी है ! जिसका लाभ विद्यालय और महाविद्यालय के छात्र साथ हि कार्यालयीन कर्मचारी, व्यापारी और व्यावसायिक वर्ग को हो रहा है !

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

छत्रपती राजर्षी शाहू महाराज यांना विभागीय आयुक्त कार्यालयात अभिवादन

Wed Jun 26 , 2024
नागपूर :-  करवीर तथा कोल्हापूर संस्थानचे प्रागतिक अधिपती आणि थोर समाजसुधारक छत्रपती राजर्षी शाहू महाराज यांची जयंती आज विभागीय आयुक्त कार्यालयात साजरी करण्यात आली. आयुक्तालयातील सभागृहात आयोजित कार्यक्रमात सामान्य प्रशासन उपायुक्त प्रदीप कुलकर्णी यांनी छत्रपती राजर्षी शाहू महाराज यांच्या प्रतिमेला पुष्पहार अर्पण करून अभिवादन केले. आस्थापना उपायुक्त विवेक इलमे, प्रादेशिक विभागीय चौकशी अधिकारी दीपाली मोतियेळे यांच्यासह उपस्थित अधिकारी -कर्मचाऱ्यांनी प्रतिमेस […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com