25 जुलाई को फिर बुलाया गया
नई दिल्ली – कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज गुरुवार को ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ की. उनसे यह पूछताछ दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में हुई. सोनिया गांधी से पूछताछ को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध जताया. पूछताछ को लेकर कांग्रेस ने सड़क से लेकर संसद तक विरोध किया. फिलहाल सोनिया गांधी से ईडी की आज की पूछताछ खत्म हो गई है. सूत्रों की मानें तो ईडी ने सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए 25 जुलाई को फिर से बुलाया है.