वणी नार्थ एरीया का भ्रष्टाचार शहंशाह फीर से सुर्खियों में ?

चंद्रपुर – इसके पहले भी काली दुनिया न्यूज ने खलबली मचा दी थी कोई भ्रष्टाचारी शहंशाह कामगारों का स्थानांतर के आड मे भ्रष्टाचार कर रहा है. कुभांरखनी खदान से भांदेवाडा खदान में कामगारों को रीलीज नहि करने का कुछ वणी नार्थ एरीया के संघटना के नेताओं से पैसे लेने देने करके पहिली ऑर्डर को मुखरुप से रोक देना. और जब ये बात मिडिया में आने से हलचल मच गई है तो आनन-फानन में भ्रष्टाचारी महाप्रबंधक ने चारो कामगार संघटना कि एक मिटींग बुलाकर कहा के पहले जो 39 कामगारों का स्थानांतर किया गया है कुभांरखनी खदान से भांदेवाडा उसमे कुछ बदलाव करना है इसलिए मिटींग बुलायी है. जब कि सच ये है कि भ्रष्टाचार पे पर्दा डालने कि कोशिश शहंशाह कर रहा है.

बगैर कामगार संघटना के प्रतिनिधीयो को बुलाय बिना कामगारों का स्थानांतर निकाल ना फिर ईस बदली प्रकरण में आरोप लगने पर चौकसी के डर से मिटींग बुलाना ये कहिना कहीं प्रबंधक की चाल है ? अभी अभी वणी नार्थ एरीया कि एच एम एस संघटना ने एक पत्र लिखा कि कामगारों का स्थानांतर मे भ्रष्टाचार हो रहा है. ऐसा पत्र लिखकर देना कही  ना कहीं प्रबंधक के वणी नार्थ एरीया मे कुछ दलाल है.इसके  पहले भी ये महाशय जनरल मजदूर महिलाओं को हमेशा परेशान करना, उनको एरीया के एरीया मे ये आफिस से दुसरे आफिस में बदली करना महिलाओं के साथ बेइज्जती से पेश आना एरीया मे कोयला खदान से चोरी होना ऐसे कई भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने मे ये माहीर है.

फीर भी वणी नार्थ एरीया कि कामगार संघटना के प्रतिनिधीयो किं यु चुप्पी साधे हुए हैं या फिर भ्रष्टाचारी शहंशाह प्रबंधक से डरे हुए हैं. ऐसी चर्चा कामगारो मे होना स्वाभाविक है. ईस संबंध में सीएमडी सहाब क्या ठोस कदम उठाते हैं. ईसका वणी नार्थ एरीया के संघटना और कामगार इंतजार कर रहे हैं.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

युवा चेतना मंच तर्फे रनाळा येथे श्री छत्रपती शिवाजी महाराज यांची (तिथीनुसार )जयंती साजरी.

Mon Mar 21 , 2022
संदीप कांबळे, कामठी कामठी :- महाराष्ट्राचे आरध्य दैवत श्री छत्रपती शिवाजी महाराज यांची तिथीनुसार जंयती रनाळा स्थीत कामठी अर्बन निधी लिमिटेड बैंक व युवा चेतना मंच यांच्या संयुक्त साजरी करण्यात आली. याप्रसंगी बैकेचे चेयरमँन नितिन ठकारे व डायरेक्टर नरेश सोरते दिंव्याग बहुउदेशीय संस्थेचे अध्यक्ष बाँबी महेंद्र प्रामुख्याने उपस्थित होते. याप्रसंगी महाराजांच्या प्रतिमेचे विधीवत पुजन करून शिवस्तुती घेण्यात आली. कार्यक्रमाचे सूत्रसंचालन […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com