नागपुर :-श्री राधाकृष्ण मंदिर, वर्धमान नगर जन्माष्टमी पर मंगलवार को नंदोत्सव धूमधाम से मनाया गया। भगवान के अभिषेक के बाद आरती एवं पंजेरी, माखन, मिश्री के प्रसाद का वितरण किया गया |”नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की’ से परिसर गूंज उठा। भक्तों को खिलौने,चॉकलेट बधाई के रूप में बांटी गईं | लड्डू गोपाल का झूला फूलों से सजाया गया | भगवान का केसरयुक्त दुग्धाभिषेक नारायणदास झंवर परिवार ने किया। मैनेजिंग ट्रस्टी पवन पोद्दार ने सभी का आभार प्रदर्शन किया।