रेशमा कौसर ने की ख़ुदख़ुशी या फिर हुआ मर्डर..?

– रेशमा के परिजन ने नागपुर शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक अध्यक्ष वसीम खान के साथ गांधीबाग़ तहसील पी.आई संदीप बुआ से मिलकर बातचीत कर इंसाफ़ कि गुहार लगाई

नागपूर :- मोमिनपुरा रहमान होटल के पीछे रहने वाली रेशमा कौसर मुजाहिद अंसारी उम्र २८ साल कि १२/१/२०२५ रविवार कि सुबह ४.०० बजे फ़ासी लगाने से जान जाने का पता चला,रेशमा के पति मुजाहिद अंसारी ने रेश्मा की माता हसीना बेगम को सुबह के ४.१५ बजे फ़ोन करके बताया कि रेशमा को कुछ होगया है ,आप मेवा अस्पताल पहुँचे मेवा अस्पताल पहुँचने पर हसीना बेगम ने अपनी लड़की रेशमा कौसर को मूर्तक पाया,रेशमा का पॉस्मर्टम कर उसकी लाश १२/१/२०२५ को शाम ५.०० बजे घर वालों को सौंपी गई.

उसी रात १० बजे रेशमा को मोमिनपुरा क़ब्रिस्तान में दफ़नाया गया रेशमा को दो बच्चे है ४ साल कि लड़की और १ साल का लड़का जो उस वक्त रूम में थे, १३/१/२०२५ को रेशमा के परिजन वह बस्ती के लोगो ने नागपुर शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक अध्यक्ष वसीम ख़ान के साथ मिलकर गांधीबाग तहसील थाना के पी.आई संदीप बुआ से मुलाक़ात कि और रेशमा के परिजन ने रेशमा ख़ुदख़ुशी नहीं कर सकती है यह कहा उसकी मरने कि वजह कुछ और है ,ये ख़ुदख़ुशी नहीं मर्डर भी हो सकता है हमे शक है,सभी परिजन और वसीम ख़ान ने रेशमा को न्यान दिलाए यह गुहार लगाई उसपे पी.आई संदीप बुआ ने जो भी इसके पीछे का सच है जल्द सामने आएंगा ये असवाशन दिया !

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

गर्जना, ओम अमर क्रीडा मंडळ विजयी - खासदार क्रीडा महोत्सव विदर्भस्तरीय कबड्डी स्पर्धा 

Wed Jan 15 , 2025
नागपूर :- केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी यांच्या संकल्पनेतून साकार झालेल्या खासदार क्रीडा महोत्सवातील विदर्भस्तरीय कबड्डी स्पर्धेमध्ये गर्जना क्रीडा मंडळ रामटेक, ओम अमर क्रीडा मंडळ नागपूर संघाने विजय मिळविला. मानकापूर इनडोअर स्टेडियममध्ये ही स्पर्धा सुरु आहे. सोमवारी 13 जानेवारी रोजी झालेल्या पुरुषांच्या सामन्यांमध्ये गर्जना क्रीडा मंडळ रामटेक संघाने हिंगणा संघाचा 36-8 असा 26 गुणांनी पराभव केला. तर अन्य ओम अमर नागपूर […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!