नागपुर :- अखिल भारतीय पुलक मंच परिवार शाखा महावीर वार्ड नागपुर द्वारा नम्ह्या फाउंडेशन, श्री महावीर सहकारी गृहनिर्माण संस्था के सहयोग से विश्व योग दिवस पर योगासन का आयोजन महावीरनगर मैदान पर बुधवार को किया गया.
अंतर्राष्ट्रीय योगगुरु मंगला पाटिल, छकूली सेलोकर ने योगासन के प्रत्याक्षिक कर के दिखाए. डॉ. नरेंद्र भुसारी ने ध्यान के सूत्र, प्रत्याक्षिक कर दिखाए. उपस्थित योग साधकों ने योगासन के गुर सीखे. पुलक मंच परिवार के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोज बंड, शाखा अध्यक्ष सूरज जैन पेंढारी प्रमुखता से उपस्थित थे. एकनाथ सव्वा लाखे, महेंद्र कटारिया का सम्मान किया गया. संचालन महावीर सहकारी गृहनिर्माण संस्था के अध्यक्ष डॉ. रवींद्र भुसारी ने, आभार प्रदर्शन रमेश उदेपुरकर ने किया. अमरस्वरूप फाउंडेशन, माझं महावीरनगर सोशल ग्रुप ने सहयोग किया.
समारोह में शरद मचाले, राजेश कहाते, सचिन नखाते, नरेश मचाले, प्रदीप सवाने, जयंत सोईतकर, अशोक जैन, अमोल भुसारी, प्रकाश उदापुरकर, नितिन रोहणे, गिरीश विटालकर, गौरव मिरासे, सचिन जैन, प्रमोद भालोटिया, निलेश नायक, गजानन ठाकरे, प्रतिभा नखाते, ज्योति भुसारी, धनश्री कापसे, सुनंदा मचाले, वैजयंती कापसे, हेमलता जैन, नंदा गवारे, स्वाति तुपकर, रत्नमाला भुसारी, निकिता मुधोलकर, रूपाली पंडित आदि उपस्थित थे.