इंद्र इंद्राणियों का किया सम्मान

नागपुर :- अखिल भारतीय पुलक मंच परिवार नागपुर एवं सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा रविवार को इतवारी शहीद चौक स्थित श्री पार्श्वप्रभू दिगंबर जैन सैतवाल मंदिर के बाहुबली भवन में इंद्र इंद्राणियों का सम्मान किया गया। समारोह की अध्यक्षता श्री दिगंबर जैन सेनगण मंदिर के अध्यक्ष सतीश जैन पेंढारी ने की। प्रमुख अतिथि श्री पार्श्वप्रभु दिगंबर जैन सैतवाल मंदिर के महामंत्री दिलीप राखे, उद्योगपति सुमतकुमार जेजानी, श्री सैतवाल जैन संगठन मंडल के अध्यक्ष चंद्रकांत वेखंडे उपस्थित थे। जिनशरणम तीर्थधाम उपलाट, तलासरी जिला पालघर में आचार्यश्री भारत गौरव राष्ट्रसंत पुलकसागर गुरुदेव के सानिध्य में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन 17 फरवरी से 22 फरवरी तक किया गया हैं इस पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में नागपुर से इंद्र इंद्राणी डॉ. रिचा एवं राजकुमार जैन, सूरज एवं प्रीति जैन पेंढारी, शरद एवं सुनंदा मचाले, अशोक एवं राजमति जैन, देवेंद्र एवं नयना उमाठे, जगदीश एवं आरती गिल्लरकर, रमेश एवं गुणमाला जैन हैं। इन इंद्र इंद्राणियों का सम्मान पुलक मंच परिवार और समाज द्वारा किया गया।

इस अवसर पर सतीश जैन पेंढारी ने कहा कि पंचकल्याणक अभूतपूर्व , भव्य व ऐतिहासिक होगा। जो इंद्र इंद्राणी भाग ले रहे हैं वे निश्चितरुप से पुण्य संचय करेंगे। आचार्यश्री पुलकसागरजी गुरुदेव ने समाज को अपने 2005 चातुर्मास में एक सूत्र में पिरोया| तब से समाज मे एकता बरकरार हैं। गुरुदेव को आगामी चातुर्मास के लिए निवेदन करना हैं। नागपुर में भव्य आयोजन करना हैं इस आयोजन के लिए हमें समाज का सहयोग प्राप्त होगा। दिलीप राखे, चंद्रकांत वेखंडे, डॉ. रिचा जैन ने अपने विचार व्यक्त किए। समारोह का संचालन जितेंद्र गडेकर, समारोह की प्रस्तावना सूरज जैन पेंढारी, आभार प्रदर्शन रमेश उदेपुरकर ने किया। अतिथियों का स्वागत व सत्कार मंच के पदाधिकारीयो द्वारा किया गया |अतिथियों और इंद्र इंद्राणियों ने दीप प्रज्ज्वलित किया। मंगलाचरण राजेंद्र सोनटक्के ने किया।

समारोह में प्रकाशचंद जैन छिंदवाड़ा, सुरेश आग्रेकर, प्रकाश मारवडकर, श्रीकांत मानेकर, मनुकांत गडेकर, राजेश जैन, अमोल भुसारी, अतुल महात्मे, विलास गिल्लरकर, निशिकांत काटोलकर, मनोज मांडवगडे, संजय आगरकर, अनिल जैन चूडीवाले, अनंत शिवनकर, अविनाश शहाकार, रजनीश बजाज, राजकुमार जेजानी, किशोर मेंढे, राजेंद्र जैन, शौर्य बजाज, तुषार नखाते, विनोद गिल्लरकर, मनीष पिंजरकर, निलेश विटालकर, चंद्रकांता कासलीवाल, नीलम जैन, जया गडेकर, रश्मि सोनटक्के, विनोद गिल्लरकर, सीमा शिवनकर, शीला गिल्लरकर, भाग्यश्री नखाते, त्रिशला काटोलकर, जान्हवी गडेकर, योगिता जैन, नीतू पलसापुरे आदि उपस्थित थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

धरमबाबु शनीचरा समवेत ३०० तरूनांचा आ.चंद्रशेखर बावनकुळे यांच्या प्रमुख उपस्थितीत भाजप प्रवेश

Mon Feb 12 , 2024
महादुला :- भाजप आ.चंद्रशेखर बावनकुळे प्रदेशाध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य. प्रितम लोहासारवा, नगरअध्यक्ष राजेश रंगारी, रामबाबू तोडवाल पालक महादुला शहरयांच्या नेत्रूत्वात धरमबाबू शनिचरा सहीत ३०० कार्यकर्त्यांनी देश्याचे पंतप्रधान नरेंद्र मोदी, राज्याचे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, चंद्रशेखर बावनकुळे प्रदेश अध्यक्ष भाजप यांच्या कार्याने प्रेरीत होऊन भाजप मध्ये प्रवेश केला. बाजारचौक महादूला येथे १२.०० मुख्य बाजारपेठ डाँ.आंबेडकर नगर, कव्वापारा, जवाहरनगर, फुलेनगर, रमाईनगर येथील सर्व तरूनांनी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com