नागपुर :- साइबर अपराधियों के शेयर ट्रेडिंग फंड में हेराफेरी कर 7.23 लाख रुपये गंवाने वाले युवक को साइबर पुलिस से बड़ी राहत मिली है. साइबर थाने की टीम ने तकनीकी माध्यम से जांच की और अपराधियों के बैंक खाते से पैसे बरामद किये.
रजत भैया अस्तकर (29, टीचर्स कॉलोनी, नरसाला) नामक युवक ने जनवरी में फेसबुक पर ग्लोबल वर्क ग्रुप के नाम से एक विज्ञापन देखा। उससे कहा गया था कि अगर वह व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करेगा और लाइक करेगा तो उसे प्रति लाइक 60 रुपये मिलेंगे। रजत ने ऐसा किया तो उसके खाते में कुछ पैसे जमा हो गए। उसने आरोपियों पर विश्वास किया और उनके टेलीग्राम ग्रुप में शामिल हो गया। इसके बाद आरोपी ने उसे लालच दिया कि उसे शेयर ट्रेडिंग से ज्यादा मुनाफा मिलेगा। रजत ने 7.23 लाख रुपये का निवेश किया. लेकिन आरोपी ने बिना कोई रिफंड दिए उससे संपर्क तोड़ दिया। ठगे जाने का अहसास होने पर रजत ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच के दौरान साइबर पुलिस स्टेशन की एक टीम ने आरोपी के बैंक खाते के मनी ट्रेल का पता लगाया. जिन खातों से पैसा गया था, उन्हें फ्रीज कर दिया गया। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस रजत से 7.33 लाख रुपये बरामद करने में कामयाब रही. पुलिस इंस्पेक्टर अमित डोलस, अमोल देशमुख, विजय भिसे, गजानन मोरे, श्रीकांत गोनेकर, शारदा खाड़े की टीम ने यह कार्रवाई की.