कोल इंडिया सहित इन कंपनियों की हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में

नागपुर :- केन्द्र सरकार कोल इंडिया लिमिटेड, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड और राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में अपनी एक छोटी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है।

बताया गया है कि कैबिनेट ऑफर- फॉर- सेल (ओएफएस) के माध्यम से कोल इंडिया लिमिटेड, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड और राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में 5 फीसदी से 10 फीसदी तक की हिस्सेदारी बेचने पर विचार किया जा रहा है।

ब्लूमबर्ग की गणना के मुताबिक, मौजूदा कीमतों पर, रेंज के निचले सिरे पर बिक्री से सरकार को करीब 16,500 करोड़ रुपए (2 अरब डॉलर) मिल सकते हैं।

हालांकि, इस साल सरकार का लक्ष्य सरकारी निगमों के विनिवेश से 65,000 करोड़ रुपए जुटाने का है, जिसमें से अब तक 24,000 करोड़ रुपए जुटाए जा चुके हैं। उपरोक्त कंपनियों के ओएफएस से 16,000 से 20,000 करोड़ रुपए जुटाई जा सकती है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

वीज क्षेत्रातील स्पर्धेत टिकण्यासाठी रास्त दर आणि एकूणच कार्यक्षमता वाढवावी लागेल - डॉ.पी.अनबलगन

Wed Nov 30 , 2022
डॉ.पी.अनबलगन यांची कोराडी-खापरखेडा वीज केंद्रास भेट कोराडी संच क्रमांक ६ चा मेरिट ऑर्डर डिसपॅच मध्ये महानिर्मितीमध्ये सर्वात कमी वीज दर(रु.३.१३) भारांक १०० टक्क्यांपेक्षा जास्त कोराडी :- स्पर्धेत टिकण्यासाठी स्वस्त दरात वीज उत्पादन आणि कार्यक्षमता वाढवावी लागेल. वीज उत्पादनाच्या प्रत्येक घटकावर लक्ष केंद्रित करून अतिशय नियोजनबद्ध व्यावसायिक पद्धतीने काम करण्याची गरज असल्याचे प्रतिपादन डॉ.पी.अनबलगन यांनी केले. ३x६६० मेगावाट क्षमतेच्या कोराडी वीज […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com