नागपुर :- केन्द्र सरकार कोल इंडिया लिमिटेड, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड और राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में अपनी एक छोटी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है।
बताया गया है कि कैबिनेट ऑफर- फॉर- सेल (ओएफएस) के माध्यम से कोल इंडिया लिमिटेड, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड और राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में 5 फीसदी से 10 फीसदी तक की हिस्सेदारी बेचने पर विचार किया जा रहा है।
ब्लूमबर्ग की गणना के मुताबिक, मौजूदा कीमतों पर, रेंज के निचले सिरे पर बिक्री से सरकार को करीब 16,500 करोड़ रुपए (2 अरब डॉलर) मिल सकते हैं।
हालांकि, इस साल सरकार का लक्ष्य सरकारी निगमों के विनिवेश से 65,000 करोड़ रुपए जुटाने का है, जिसमें से अब तक 24,000 करोड़ रुपए जुटाए जा चुके हैं। उपरोक्त कंपनियों के ओएफएस से 16,000 से 20,000 करोड़ रुपए जुटाई जा सकती है।