नागपुर :- सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ मण्डल परिषद नागपूर के सौजन्य से मंडल अध्यक्ष विरेंद्रसिंग की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं डॉ. आर पी भटनागर के जन्म दिवस के अवसर पर भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें 135 कर्मचारीयो ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नागपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक तुषार कान्त पांडेय तथा विशेष अतिथि के रूप में दोनों अप्पर मंड़ल रेल प्रबंधक पी. एस. खैरकर तथा चंदेकर उपस्थित थे ।अतिथि के रूप में CMS डॉ लौंडेकर मैडम एवं सीनियर DE महेशकुमार तथा जीवन ज्योति ब्लड बैंक की ओरसे डॉ मूंदड़ा उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सेंट्रल रेलवे मजदुर संघ के मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह ने की एवम् मंच संचालन सेंट्रल रेलवे मजदुर संघ के मण्डल को ऑडीनेटर बी एस ताकसांडे ने किया। इस रक्तदान शिविर में विशेष रूप से DRM, ADRM , एवं सीनियर DE ने रक्तदान करके रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया। रक्तदान शिबिर में CRMS के मंडल सचिव राकेश कुमार , मंडल कोआडिनेटर बी एस ताकसांडे, पूर्व मंडल सचिव दोनों जी. एम्. शर्मा एवं सी. पी. सिंग, महिला मंडल अध्यक्ष शीतल मंत्री,सोफिया सिराजी, संगीता भट्ट,प्रीति रायकवार, मंजू विश्वास,मंजुश्री मेश्राम, सुकेशिनी रंगारी, छाया सोनकर, प्रमुखता से उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संग्रामसिंग, मुजाहिद भाई,अभिजीत कंधवा, दिनेश सोनी, संजय देशमुख, के पी सिंग, पी डी पाटिल, शिवाजी बारस्कर, विजय बुरडे, लक्ष्मीकांत वैध, राजू सोनकुसरे, एकनाथ लोन्डाशे , यशवंत मते, वंशमनी शुक्ला, जगदम्बा सिंग, क़े पी सिंग, दिनेश धनवटे, रोहन रोडप, सतीश ठाकुर, सूरज मोडक, सुधीर लांजेवार, रमेश गोलवे, पि.एन. तांती, मनोज सपकाल, नवनीत मधु, सैंडी अन्ना,राकेश रोशन , अजय देशमुख सचिन मोडक , रूपेश सूमटकर ने सहयोग किया।