एशियन डेव्हलपमेंट बँक शिष्ट मंडल की नागपुर मेट्रो परियोजना को भेट

३ दिवसीय दौरे मे विभिन्न विषयोपर की चर्चा

नागपुर :-  एशियन डेव्हलपमेंट बँक(एडीबी) के ४ सदस्यीय शिष्ट मंडल ने महा मेट्रो के नागपुर मेट्रो रेल परियोजना का तीन दिवसीय दौरा किया ! इस दौरे मे एडीबी के मुकुंद सिन्हा, शरद सक्सेना, कौशल शाहू आणि मिहीर सोरती इन चार अधिकारीयो का समावेश था ! इस शिष्टमंडल ने महा मेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ. ब्रजेश दीक्षित चे चर्चा करते हुए मेट्रो रेल परियोजना तथा नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के फेज – २ का जायजा लिया ! महा मेट्रो की ओर से शिष्टमंडल को परियोजना का प्रस्तुतीकरण दिया गया ! एशियन डेव्हलपमेंट बँक यह एशिया युनियन के सभासद अनेक देशो के अंतर्गत है ! वित्त पूर्तता करने के लिए जागतिक बँको मे इनकी गणना होती है !

टीम के सदस्यों ने खापरी,लोकमान्य नगर, सीताबर्डी इंटरचेंज, झिरो माईल फ्रिडम पार्क मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया । मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सेवा संसाधन, टिकट काउंटर, संरक्षा तथा सुरक्षा, डिजिटल टिकटिंग, पार्किंग एरिया, मल्टी मोडेल इंटीग्रेशन, फीडर सर्विस, अग्निशमन उपकरण, वातानुकूल, चार्जिंग सेन्टर , बायडाजेस्टर, वाटर रीसाइक्लिंग प्लांट, रेनवाटर हार्वेस्टिंग आदि का अवलोकन किया। महामेट्रो द्वारा मेट्रो स्टेशन और स्टेशन परिसर में उपलब्ध व्यावसायिक क्षेत्र प्रॉपर्टी डेवलपमेंट, आदि का अवलोकन किया ।

स्टेशनों के निरिक्षण और ट्रेन संचालन की गतिविधिओं को देखने के पश्चात टीम मेट्रो भवन के कंट्रोल रूम में पहुंची । वरिष्ठ अधिकारियों ने कंट्रोल रूम की विस्तृत जानकारी दी । चर्चा के दौरान निदेशक (परियोजना) महेश कुमार , निदेशक (रोलिंग स्टॉक एवं सिस्टम) सुनील माथुर,निदेशक (स्ट्रेटेजिक प्लानिंग ) अनिल कोकाटे , निदेशक ( वित्त )हरिंदर पांडे सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

महानिर्मितीच्या भरतीत अधिवास प्रमाणपत्र बंधनकारक, अधिसूचना जारी

Fri Nov 25 , 2022
महानिर्मितीच्या संकेतस्थळावर अधिसूचना उपलब्ध नागपूर :- महानिर्मिती कंपनीतर्फे जाहिरात क्रमांक १०/२०२२ अन्वये अनुक्रमे “सहाय्यक अभियंता” व “कनिष्ठ अभियंता” या पदांची रिक्त पदे सरळसेवा प्रवेशाद्वारे भरण्याकरिता जाहिरात प्रसिद्ध करण्यात आली आहे. सदर जाहिरातीत अधिवास प्रमाणपत्राबाबत उमेदवारांमध्ये काहीसा संभ्रम निर्माण झाला होता मात्र आता नमूद पदांकरिता अर्ज करणाऱ्या सर्व उमेदवारांना महाराष्ट्र राज्याचे अधिवास प्रमाणपत्र (Domicile Certificate) असणे बंधनकारक असल्याची अधिसूचना महानिर्मितीने २१ […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com