आमडी के पास ट्रक की क्षमता से अधिक रेत का परिवहन करने वाले ट्रक को राजस्व विभाग ने अवैध खनिज परिवहन नियमों के तहत कारवाई कर ट्रक किया जप्त.

पारशिवनी :- पारशिवनी तहसिल में रेतघाट बंद होने से रेत के दाम आसमान छू रहे है इसलिए रेत ट्रांसपोर्टर अधिक लाभ कमाने के लिए ट्रक की क्षमता से अधिक रेत का परिवहन करने लगे है ऐसे ही एक ट्रक आमडी से पारशीवनी मार्ग पर लाइसेंस का उपयोग कर क्षमता से ज्यादा रेत ले जा रहे ट्रक क्रमांक एम एच -40 , बी जी- 6683 को पाराशिवनी राजस्व अधिकारी ने मंगलवार की देर रात पकड़ा । जब्त ट्रक को तहसील कार्यालय में जमा किया गया । जानकारी के अनुसार पारशिवानी के राजस्व अधिकारी नियमित गश्त कर रहे थे । इस बीच एक ट्रक आमड़ी फाटा से पारशिवनी की ओर ते गति से आता दिखाई दिया ट्रक का पीछा कर रोका गया .ट्रक चालक शेख मुस्तकीम शेख करीम अमरावती निवासी से रेत के बारे में पूछताछ कर पर खैरलाजी घाट से रेत लाने की जानकारी दी वहीं ट्रकचालक के पास 6 ब्रास रेत की रॉयल्टी थी. लेकिन ट्रक में क्षमता से अधिक 12 ब्रास रेत पाई गई । जिसके बाद राजस्व विभाग ने अवैध खनिज परिवहन नियमों के तहत कार्रवाई कर ट्रक तहसिल कार्यालय परिसर मे जप्त कर रखा गया है ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

आमदार बावनकुळेच्या विरोधात पटवारी संघटनेचे सामूहिक निवेदन..

Thu Nov 10 , 2022
संदीप कांबळे,विशेष प्रतिनिधी -बावनकुळे च्या सभेवर तलाठी मंडळ अधिकाऱ्यांचा सामूहिक बहिष्कार कामठी ता प्र 10 :- नागरिकांच्या प्रलंबित समस्यांचा निपटारा होत प्रशासनिक अडचणी दूर व्हाव्या या मुख्य उद्देशाने काल 9 नोव्हेंबर ला कामठी च्या एमटीडीसी सभागृहात माजी पालकमंत्री व आमदार चंद्रशेखर बावनकुळे तसेच आमदार टेकचंद सावरकर यांच्या मुख्य उपस्थितीत जनसंवाद सभेचे आयोजन करण्यात आले होते.या जनसंवाद सभेत उपस्थित समस्त नागरिकासमोर […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!