पारशिवनी :- पारशिवनी तहसिल में रेतघाट बंद होने से रेत के दाम आसमान छू रहे है इसलिए रेत ट्रांसपोर्टर अधिक लाभ कमाने के लिए ट्रक की क्षमता से अधिक रेत का परिवहन करने लगे है ऐसे ही एक ट्रक आमडी से पारशीवनी मार्ग पर लाइसेंस का उपयोग कर क्षमता से ज्यादा रेत ले जा रहे ट्रक क्रमांक एम एच -40 , बी जी- 6683 को पाराशिवनी राजस्व अधिकारी ने मंगलवार की देर रात पकड़ा । जब्त ट्रक को तहसील कार्यालय में जमा किया गया । जानकारी के अनुसार पारशिवानी के राजस्व अधिकारी नियमित गश्त कर रहे थे । इस बीच एक ट्रक आमड़ी फाटा से पारशिवनी की ओर ते गति से आता दिखाई दिया ट्रक का पीछा कर रोका गया .ट्रक चालक शेख मुस्तकीम शेख करीम अमरावती निवासी से रेत के बारे में पूछताछ कर पर खैरलाजी घाट से रेत लाने की जानकारी दी वहीं ट्रकचालक के पास 6 ब्रास रेत की रॉयल्टी थी. लेकिन ट्रक में क्षमता से अधिक 12 ब्रास रेत पाई गई । जिसके बाद राजस्व विभाग ने अवैध खनिज परिवहन नियमों के तहत कार्रवाई कर ट्रक तहसिल कार्यालय परिसर मे जप्त कर रखा गया है ।
आमडी के पास ट्रक की क्षमता से अधिक रेत का परिवहन करने वाले ट्रक को राजस्व विभाग ने अवैध खनिज परिवहन नियमों के तहत कारवाई कर ट्रक किया जप्त.
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com