जीवन में जितनी कठिनाई आएगी उतने ही आप निखरोगे – आचार्य डॉ गायकवाड   

अमरावती :- उत्क्रांति शिक्षा मंडल (जिल्हा अमरावती, तालुका जरूड द्वारा आयोजित स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम में आचार्य डॉ प्रशांत गायकवाड (गिनेस रिकॉर्ड होल्डर तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय मीडिया फाउंडेशन (बॉलीवुड फोरम ) को विशेष आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में डॉ गायकवाड का शाॅल, श्रीफल देकर सम्मान किया गया । राष्ट्रसंत गाडगे महाराज तथा तुकड़ोंजी महाराज के पावन चरण स्पर्श से पावन भूमि,जिन्होंने हमेशा समाज में फैली कुरीतियों का जमकर विरोध किया और लोगों में जागरूकता बढ़ाकर शिक्षा का प्रचार प्रसार किया, उनको माल्यार्पण करके दीप प्रज्वलन किया गया।

डॉ गायकवाड ने अपने वक्तव्य में बच्चों के साथ गाना गाया, लकड़ी की काठी- काठी का घोड़ा जिसमें डॉ गायकवाड ने कहा कि उपरोक्त गाने में घोड़ा तभी दौड़ता है जब उसके दुम पर हथोड़ा पड़ता है। रेस में दौड़ने वाले घोड़े को कभी यह पता नहीं होता कि वह रेस में दौड़ रहा है, किंतु मालक द्वारा दी गई चाबुक के फटकार से वह बहुत तेजी से दौड़ता है और रेस को जीत लेता है । उसी प्रकार जीवन में जब भी आपके कोई परेशान आए तो समझ जाइए ईश्वर आप को जिताना चाहता है। मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन ब्रिगेडियर  सुधीर सावंत, कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रवीण राउत, डॉक्टर वैशाली आगलावे- राउत, आदर्श सरपंच,  मानकर , रत्नाकर चरडे, फ्लाइंग लेफ्टिनेंट खूंटपळे अध्यक्ष, पाटिल (प्राचार्य विधि महाविद्यालय ) उपस्थित थे l कार्यक्रम में संस्था को जिन्होंने देणगी स्वरूप उपहार दिए उनका सम्मान किया गया l साथ ही आदर्श पालक तथा आदर्श विद्यार्थियों का भी सत्कार किया गया l कार्यक्रम के अंत में पसायदान गाकर बच्चों के लिए सम्मेलन के कार्यक्रम की शुरुआत हुई.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

शिक्षक मतदारांचा उत्साह अन मतदानासाठी रांगा!

Mon Jan 30 , 2023
नागपूर – विधानपरिषद नागपूर विभाग शिक्षक मतदार संघ निवडणुकीसाठी आज मतदान होत आहे. मतदानाला शांततेत सुरुवात झाली असून मतदानासाठी शिक्षकांचा उत्साह हा शिगेला पोहोचल्याचे आज पहायला मिळाले. आज सकाळपासूनच नागपूर जिल्ह्यातील अनेक मतदान केंद्रांवर मतदानासाठी रांगा पहायला मिळाल्या. विधानपरिषदेच्या शिक्षक मतदारसंघ निवडणुकीसाठी नागपूर विभागातील एकूण सहा जिल्ह्यांमध्ये 124 मतदान केंद्रांवर मतदान होणार आहे. यात नागपूर जिल्ह्यातील 43 मतदान केंद्रांवर मतदान […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com