उपमुख्यमंत्री ने ताजबाग के शेष विकासकार्य को दी मंजूरी

– १३२ करोड़ रूपये के पहले चरण में कई कार्य रह गए थे अधूरे, ट्रस्ट ने जताया आभार

नागपुर :- उपमुख्यमंत्री एवं सनियन्त्रण समिति के अध्यक्ष पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ताजबाग शरीफ में पिछले करीब 7 वर्ष से अटके हुए शेष विकासकार्यों को पूरा केरने की मंजूरी प्रदान की है. इसके साथ ही उन्होंने इन कामों के लिए 8 करोड़ रूपए की निधि भी प्रदान की है. इससे ताजबाग परिसर में सौंदर्यीकरण परियोजना तहत बचे हुए विकास कार्य जल्द पुरे किये जायेंगे. हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट की तरफ से इसकी पुष्टि की गई है. हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का आभार व्यक्त करते हुए अपेक्षा जताई है कि सरकार जल्द ही ताजबाग सौंदर्यीकरण परियोजना के दूसरे चरण के विकासकार्य को भी अमलीजामा पहनाएगी.सोमवार को ताजबाग के ट्रस्टियों ने परिसर के अटके हुए विकासकार्यों का जायजा लिया. इस दौरान हजरत हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के चेयरमैन प्यारे खान, सचिव ताज अहमद राजा, उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र जिचकार, इमरान खान, हाजी फरुख  बावला, बुर्जिन रंडेलिया, गजेंद्रपाल सिंह लोहिया, मुस्तफा टोपीवाला, गुलाम मुस्तफा, रिजवान आदि उपस्थित थे.

ताजाबाद के 84 एकड़ परिसर में १३२.४९ करोड़ रूपए की लागत से सौंदर्यीकरण परियोजना के पहले चरण का विकास कार्य किया जा रहा है. ताजबाग ट्रस्ट के चेयरमैन प्यारे खान व सचिव ताज अहमद राजा ने बताया कि पहले चरण में कुछ विकासकार्य निधि मंजूर नहीं होने की वजह से वर्ष २०१५-१६ से अटके हुए थे. इन शेष विकासकार्यों का टेंडर हो चुका है. इन बचे हुए कामों में दरगाहों, चादर खाना, सन्दलखाना, फूलदानी, शफी बाबा दरगाह, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स आदि के विकासकार्य शामिल है ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

जनावरांची अवैधरीत्या वाहतुक करणाऱ्या आरोपीविरुद्ध गुन्हा नोंद

Tue Oct 17 , 2023
– स्थानिक गुन्हे शाखेची कार्यवाही कन्हान :-  स्थानिक गुन्हे शाखेचे पथक पोलीस स्टेशन कन्हान परिसरात पेट्रोलिंग करीत असतांना मुखबिरव्दारे खबर मिळाली की, एक आयसर वाहन क्र. CG-08/2-8752 या वाहनाने बेकायदेशीरपणे गोवंश यांना त्याची चारा पाण्याची सोय न करता गाडी मध्ये कोंबुन कत्तलीकरीता तारसा रोडने नागपूर रोडकडे जात आहे. अशा मिळालेल्या माहितीवरून पोलिस ठाणे कन्हान हद्दीतील तारसा रोडवर स्थानिक गुन्हे शाखेच्या […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com