नागपुर :- श्री गुजराती समाज नागपुर की ओर से 10वीं,12वीं कक्षा में मेरिट आये कुल 87 विद्यार्थियों का समाज के धंतोली स्थित भवन में सत्कार किया गया।
कार्यक्रम की आरम्भ माता सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मंच पर समाज के सभापति प्रफुल दोषी,अध्यक्ष जीतेन्द्र कारिया,पूर्व अध्यक्ष अधि. राजेश शाह, उपाध्यक्षत्रय डॉ.आर. डी मेहता, दीपक कल्याणी, राजेश वसानी, सचिव प्रदीप रुखियाना, सह सचिवत्रय हरेश पटेल, डॉ.वीना तलाविया, अशोक पोरिया, कोषाध्यक्ष प्रो.इन्दिराबेन शाह उपस्थित थे। 10वीं के कुल 56 विद्यार्थी व 12वीं के कुल 31 विद्यार्थियों का पुष्प, सम्मान पत्र व पुरस्कार देकर सम्मान किया गया। जानकारी देते हुए समाज के शैक्षणिक समिति के संयोजक डॉ.आर. डी मेहता ने बताया कि शिक्षा संबंधी किसी भी तरह की सहायता के लिये विद्यार्थियों की हर संभव मदद की जाएगी। इस अवसर पर उपसभापति देवेन्द्र दवे, पूर्व अध्यक्ष डॉ. जयंती चौटाई, चुन्नी शाह, जयप्रकाश पारेख, राजेश काटकोरिया, ट्रस्ट मंडल के विनोद नाग्रेचा, प्रकाश सूचक , सदस्य तुलसी पटेल, नरेंद्र दावड़ा उपस्थित थे। मंच संचालन प्रदीप रुखियाना, आभार प्रदर्शन वीना तलाविया ने किया।