– खबर का असर
कन्हान :- पारशिवनी तहसील अंतर्गत आनेवाले नगर परिषद कन्हान पिपरी स्थित सुरेश नगर मे शुरू किया गया गौरव बियर बार के संदर्भ में रिपब्लिकन भीमशक्ती महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर भिमटे के लेखी तक्रार पर राज्य उत्पादन शुल्क के उच्च अधिकारीयों ने घटना स्थल का जायेजा़ लिया. जायेजा़ करने के बाद यह पाया गया की बियर बार सुरू करने के दस्तावेजो में भारी अनियमितता झुठे दस्तावेजो एवं नियमो कानून को नजर अंदाज किया गया है. अंत एवं पूर्ण न्यायिक त्रश्येत एवं दस्तावेजो की जाच पड़ताल करने तक बियर बार को बंद करने की तत्काल प्रभाव से बंद सुचित कर दिया गया है. यह अधिकृत जानकारी घटना स्थल पर आये उत्पादन शुल्क के निरीक्षक नरेंद्र थोरात ने दिया.