एक करोड़ ११लाख 53 हजार ग्राहकों ने भरा ऑनलाइन बिजली बिल

नागपुर परिमंडल में 6.५0 लाख ग्राहकों द्वारा 1३3 करोड़ अदा किए

नागपुर :-महावितरण द्वारा उपलब्ध किए गए ऑनलाइन पेमेंट सुविधाओं का उपयोग करते हुए राज्य के महावितरण के घरेलू औद्योगिक वह वाणिज्य श्रेणी के एक करोड़ 11 लाख 53 हजार 703 लो वोल्टेज ग्राहकों ने नवंबर माह में ऑनलाइन पेमेंट का पर्याय स्वीकार किया। इन ग्राहकों द्वारा बिजली बिल के अदायगी के रूप में कुल 2230 करोड़ 6 लाख इतनी रकम भरी है।

हर ग्राहक को ऑनलाइन पेमेंट पर जीरो०.२५ प्रतिशत सहूलियत मिलने से ऑनलाइन बिजली बिल भरने की ओर ग्राहकों का रुझान बढ़ने लगा है। नागपुर परिमंडल में 6 लाख ६९,७१७ ग्राहकों द्वारा 133 करोड़ रुपए भरे गए हैं।

ऑनलाइन बिजली मरने वालों में कोकन प्रादेशिक विभाग के ग्राहक आगे है। कुल फोर्टी नाइन लाख 21693 ग्राहकों ने 1000१ करोड 12 लाख रुपए भरे हैं। इसके बाद उन्हें प्रादेशिक कार्यालय के 33 लाख 75 हजार 471 ग्राहकों ने 751 करोड़ पचासी लाख तो नागपुर प्रादेशिक कार्यालय के १९ लाख ३3 हजार 256 ग्राहकों ने 299 करोड़ 15 लाख रुपए भरे हैं। इसके साथ ही औरंगाबाद प्रादेशिक कार्यालय के 9 लाख 23 हजार 283 ग्राहकों ने 177 करोड़ 96 लाख रुपए ऑनलाइन भरे हुए हैं।

बिजली ग्राहक कंप्यूटर अथवा मोबाइल एप्प की सहायता से बिजली बिल भर सकते हैं इसलिए ग्राहकों की समय और मेहनत बचती है। ग्राहक महावितरण के मोबाइल ऐप अथवा वेबसाइट पर चालू अथवा बकाया के बिल देख सकते हैं। तथा डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड अथवन नेट बैंकिंग द्वारा बिजली बिल भरने की सुविधा है ऑनलाइन बिजली बिल भरने पर कंप्यूटरीकृत ऐसे भी ग्राहक को मिलती है। महावितरण का मोबाइल एप्लीकेशन मराठी और अंग्रेजी भाषा में होकर यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध है। इसलिए बिजली ग्राहक को अपना बिजली बिल कभी भी और कहीं से भी भाग भरना संभव हुआ है। इस सुविधा का लाभ ग्राहक अधिक से अधिक ले ऐसा आवाहन महावितरण ने किया है।

@ फाईल फोटो

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

राज्यस्तरीय थाई बॉक्सिंग स्पर्धेत नागपूरचे खेळाडू चमकले.

Wed Dec 14 , 2022
नागपूर :-लोणावळा येथील सुमित पॅलेसमध्ये नुकत्याच संपन्न झालेल्या राज्यस्तरीय थाई बॉक्सिंग चॅम्पियनशिप स्पर्धेत नागपूरचे विद्यार्थी चमकले. स्पर्धेचे उद्घाटन तहसीलदार मस्के यांच्या हस्ते करण्यात आले होते. बक्षीस वितरण संस्थापक अध्यक्ष पाशा अत्तर यांच्या हस्ते करण्यात आले. अध्यक्षस्थानी माजी आमदार हाजी दस्तगीर होते. अतिथी म्हणून गौतम चाबूक, रज्जाक मनियार (शिवसेना जिल्हा उपाध्यक्ष प्रमुख पुणे ), संतोष खैरनार (थाई बॉक्सिंग असोसिएशन इंडिया प्रेसिडेंट) […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!