NVCC ने प्रतिदिन बिजली जाने व सोलर मीटर न मिलने की समस्या को लेकर MDCEL के चीफ इंजीनियर दिलीप दोड़के को दिया प्रतिवेदन

नागपूर :- विदर्भ के 13 लाख व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर ऑफ काॅमर्स के उपाध्यक्ष फारूक अकबानी के नेतृत्व में प्रतिनिधीमंडल ने नागपुर को रोजाना बिजली जाने, प्रीपेड मीटर लगने, सोलर मीटर न मिलने व अन्य बिजली की समस्याओं पर डैम्क्ब्स् के दिलीप दोड़के (मुख्य अभियंता) को ज्ञापन दिया।

चेंबर के उपाध्यक्ष फारूक अकबानी ज्ञापन के माध्यम से बताया कि वर्तमान में नागपुर शहर और आस-पास के ग्रामीण इलाकों में प्रतिदिन इलेक्ट्रीक लाईन बार-बार ट्रिप हो रही है। साथ ही बिजली विभाग द्वारा ग्राहकों के घरों एवं प्रतिष्ठानों में प्रीपेड बिजली मीटर लगाए जा रहे है। जो कि ग्राहक के लिए परेशानी का सबब बन सकते है और इन्हें लेकर बिजली ग्राहकों के मन में कई सवाल भी है।

जैसे कि हम जानना चाहते है कि यह जो प्रीपेड मीटर पुराने मीटरों से रिप्लेस किए जा रहे है बाद में मीटर खराब हो जाने या जल जाने के बाद क्या इनका शुल्क भी जनता से वसुला जायेगा। लगाये जाने वाले प्रीपेड मीटर की युनिट की अवधी समाप्त होने से कम से कम 48 घंटे पहले रिचार्ज करने की जानकारी उपभोक्ता को मेसेज द्वारा मोबाइल पर दी जानी चाहिए, ताकि वे रिचार्ज करने हेतु आवश्यक रूपयों का इंतजाम कर सके।

मोबाईल की तरह प्रीपेड मीटर में होने चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग यह मीटर लगाने के उत्सुक होवें। सोलर पैनल के मीटर कई लोगो को 2-3 महीने होने के बाद नही लग रहे है। कृपया जल्द से जल्द उनको मीटर दिया जाना चाहिए।

मौदा से लेकर कापसी तक 33 केवीए और 11 केवीए ट्रांसफार्मर लाइन की capacity बढ़ाया जाना चाहिए, क्योकि एक तो यह इंडस्ट्रीयल एरिया है जिससे अधिक लोड होने के कारण यहां की लाइन भी ट्रिप होती है। जहां-जहां crimping और AB switch नहीं है वहां जल्द से जल्द इन्हें लगाया जाना चाहिए। ताकि MSDECL का revenue का नुकसान न हो और आम जनता को भी राहत मिलती रहे।

हमें बताया गया था कि पवनगांव, बीडगांव और दो-तीन जगह सब-स्टेशन बनाए जा रहे है कि जल्द से जल्द इन सब स्टेशनों को बनाया जाए ताकि यहां के ट्रांसफार्मरों का लोड कपअपकम होकर ओवरलोडिंग की समस्या से आम जनता को छुटकारा मिले।

डैम्क्ब्स् के प्रशासकीय अधिकारी दिलीप दोड़के ने चेंबर के प्रतिनिधी मंडल द्वारा बिजली की समस्याओं दिए गए सुझावों को ध्यान से सुना एवं कहा कि कापसी से लेकर मौदा तक के बीच की ओवरलोडिंग की समस्या को divide करने की पहल कर चुके है। ताकि ओवर लोडिंग की समस्या कम हो सके। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि वे फीडरों की ओवरलोडिंग एवं उनके रखरखाव पर बिजली विभाग की ओर से व्यापारियों एवं जनता को सुविधांए उपलब्ध कराने का हरसंभव प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर चेंबर कार्यकारणी सदस्य गजानंद गुप्ता,  मनोज लटुरिया एवं सलीम अजानी उपस्थित थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

Nagpur City Police call on youth to reject drugs on World Drug Day

Thu Jun 27 , 2024
– Winning slogans from contest to be used by Police  Nagpur :- “Learn to say no to drugs, the first time and every time.”, urged Aswathi Dorje (IPS), Joint Commissioner of Police, Nagpur city to youth on World Drug Day program held at Police Bhawan today. Nagpur city police Commissionerate organised the event in association with NGOs ‘Prakruthi Trust’ and […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com