मेट्रो का महा कार्ड अब और आसान,न्यूनतम बॅलेंस २५ रुपये

महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड

(नागपुर मेट्रो रेल परियोजना)

नागपूर : नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत महा मेट्रो द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये लागू की गई महा कार्ड प्रक्रिया अब और आसान कर दी गई है ! महा कार्ड का न्यूनतम बॅलेंस ४१ रुपये से घटाकर २५ रुपये कर दी गई है ! न्यूनतम राशी में १६ रुपये की कमी हुई है ! मेट्रो ट्रेन में सफ़र के लिए महा कार्ड का उपयोग अधिक किया जा रहा है ! नौकरीपेशा और व्यवसायी वर्ग महा कार्ड के माध्यम से मेट्रो किराये मे १० प्रतिशत छुट का लाभ उठा रहे है ! रोजाना काम के सिलसिले में घुमनेवालो के लिए १०० रुपये प्रतिदिन के लिए डेली पास मेट्रो स्टेशन से जारी किए जा रहे है !

महा मेट्रो की ओर से स्कुल, कॉलेज तथा शैक्षणिक संस्थानो के विद्यार्थियो के लिए किराये में ३० प्रतिशत की छुट दी जा रही है ! विद्यार्थी टिकट पर रियायात स्कुल, कॉलेज अथवा शिक्षा संस्थान के परिचय – पत्र और आधार कार्ड के आधार पर प्राप्त कर सकते है ! विद्यर्थियो को मेट्रो ट्रेन में सायकल के साथ सफ़र करने की छुट की गई है ! अनेक विद्यार्थी इस सुविधा का लाभ ले रहे है !

शनिवार, रविवार को छुट

शनिवार और रविवार को विकेंड के दौरान परिवार सहित मेट्रो में सफ़र कर नागपुर दर्शन करनेवालों की भीड मेट्रो ट्रेन में बनी रहती है ! महा मेट्रो की ओर से विकेंड पर किराये में छूट दी जा रही है ! किराये में ३० प्रतिशत की छुट मिलने का लाभ नागरिक उठा रहे है ! विकेंड पर मेट्रो की सवारी परिवार सहित करने की परंपरा बढती जा रही है ! बाहरगांव से आने वाले स्नेहीजन और रिश्तेदारों को मेट्रो का सफर कराना हर व्यक्ती चाहता है, क्योकी शहर के चारों दिशाओ में मेट्रो का संचालन होने से सफर के दौरान शहर की सुंदरता दिखाई देती है !

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

पावणेदोन वर्षांत पाच हजार चाकांना आकार

Sun Mar 12 , 2023
-अजनी डेपोत 5 कोटींचे सीएनसी यंत्र -22 महिन्यांत एक कोटीची बचत नागपूर :- रुळांशी सततच्या घर्षणाने विशिष्ट किमीनंतर रेल्वेच्या चाकांच्या आकारमानात बदल होतो. चाकांची क्षमताही कमी होते. अशा चाकांवर रेल्वे चालविणे धोक्याचे असते. यंत्राच्या माध्यमातून आकारमानात बदल झालेल्या चाकांना पूर्वस्थितीत आणले जाते. यंत्राच्या माध्यमातून 22 महिन्यांत 4 हजार 973 चाकांना मूळ स्वरूपात आणण्यात आले आहे. मध्य रेल्वेच्या नागपूर विभागाने 5.8 […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!