प्राचीन श्री शिव मंदिर परिसर में मनाई आंवला नवमी

नागपूर :- बेलिशोप मोतीबाग रेलवे कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर में दीपावली के बाद आने वाली नवमी को आंवला नवमी के रूप में मनाया जाता है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्राचीन शिव मंदिर परिसर में स्थित आंवला पेड़ के नीचे आंवला नवमी उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर समिति की ओर से प. कृष्ण मुरली पांडे ने सपत्नीक पूजा अर्चन की । उसके पश्चात सैकड़ो महिलाओ ने परिवार सहित आवलें के पेड़ का पूजन कर पेड़ के नीचे बैठकर भोजन किया।

उत्सव के दौरान महिलाओं द्वारा आवले के पेड़ की पूजा कर उसी पेड़ के नीचे बैठकर परिवार के सदस्य भोजन प्रसाद ग्रहण करने के परंपरा है। इस अवसर पर आतिशबाजी भी की गई। आयोजन की सफलतार्थ प्रकाश राव (गुण्डू राव), पी. सत्याराव, डॉ. प्रवीण डबली, डॉ. संजय मालवीय, प. राजेश दिवेदी, प्रेमलाल यादव, गणेश कोटुलवार, श्रीकांत रॉय, पी. कन्याकुमारी, विलास खोड़े, पुष्पा नागोत्रा, अनुराधा नागोत्रा, शशि यादव, पी. उषा, राजकुमार सहानिया सहित सभी महिला व पुरुष सदस्य और श्रद्धालुओ ने सहयोग किया।

12 को मंदिर परिसर में तुलसी विवाह का आयोजन

मंदिर परिसर में स्थित तुलसी वृंदावन के समक्ष तुलसी विवाह का आयोजन परंपरागत विधि से किया गया है। शाम 6 बजे गोधूली बेला पर तुलसी विवाह संपन्न होगा। आयोजको ने सभी से इस विवाह समारोह में उपस्थित रहने की अपील की है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

अतिरिक्त मुख्य निवडणूक अधिकारी डॉ. किरण कुलकर्णी यांची ‘जय महाराष्ट्र’, ‘दिलखुलास’कार्यक्रमात मुलाखत

Tue Nov 12 , 2024
मुंबई :- माहिती व जनसंपर्क महासंचालनालयनिर्मित ‘जय महाराष्ट्र’आणि ‘दिलखुलास’कार्यक्रमात ‘विधानसभा सार्वत्रिक निवडणूक-2024 करिता ‘राज्य निवडणूक आयोगाची तयारी’ याविषयावर राज्याचे अतिरिक्त मुख्य निवडणूक अधिकारी डॉ.किरण कुलकर्णी यांची मुलाखत प्रसारित होणार आहे. डॉ. कुलकर्णी यांची मुलाखत ‘जय महाराष्ट्र’ कार्यक्रमात मंगळवार दि. 12 नोव्हेंबर 2024 रोजी रात्री 8.00 वा. दूरदर्शनच्या सह्याद्री वाहिनीवर प्रसारित होणार आहे. महासंचालनालयाच्या समाजमाध्यमांच्या पुढील लिंकवर ही मुलाखत ऐकता येणार […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com