– 3 % मासिक ब्याज वसूल कर लूट रहे गरजुओं को,इन दुकानदारों के लॉकर की जांच से होगा खुलासा,स्थानीय विधायक के नाम पर फलफूल रहा व्यवसाय,एम ओ डी आई फाउंडेशन ने की जिलाधिकारी से अवैध साहूकारी व्यवसाय कर कड़क करवाई सह रोक लगाने की मांग
कोरडी/महादुला/पांजरा :- भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले का गृहक्षेत्र सह चुनावी क्षेत्र में गोर-गरीब,गरजुओं, जरूरतमंदों,अड़चनों से गुजरने वालों का एकमात्र पालनहार/सहयोगी सक्रीय हैं,वह है इन क्षेत्रों के स्थानीय सुनार/सोने-चांदी के आभूषण बेचने वाले।
वे गोर-गरीब,गरजुओं,जरूरतमंदों,अड़चनों से गुजरने वालों और घर बेच दीपावली आदि मनाने वालों को नगदी उपलब्ध करवाते है,वह भी अवैध रूप से उनके सोने के आभूषण अवैध रूप से गिरवी रख कर.आभूषणों को बेचने वालों के पास खरीद बिक्री सह पुराना खरीद उसके बदले नए बेचने का लाइसेंस होता है सिर्फ।
लेकिन वे इन दुकानों की आड़ में बड़े पैमानों पर साहूकारी कर रहे है,वे गोर-गरीब,गरजुओं,जरूरतमंदों,अड़चनों से गुजरने वालों से सोना लेकर उसकी मनमानी कीमत आंक कर उन्हें 3% मासिक ब्याज पर नगदी उपलब्ध करवा रहे हैं.इनमें से आधे से अधिक अपना सोना का आभूषण छुड़ाने में नाकामयाब होते है,जिनका सोना जप्त हो जाता है.
उक्त अवैध धंधा करने वाले उक्त जरुरतमंदो का सोना अपने लाकर में रखते है,और पैसा नगदी में देते है,लेकिन कोई पक्की रशीद नहीं देते है,पैसे लेने वाला अगर किस्तों में चुकारा देना चाहे या अपना सामान छुड़ाना चाहे तो उन्हें नगदी में व्यवहार करना पड़ता है,दुकानदार ऑनलाइन पैसे नहीं लेते है.
गिरवी सामान छुड़ाने वालो से पूर्व ब्याज सहित नगदी पैसे वसूलने के बाद उन्हें कम से कम दो दिन बाद सामान लौटाया जाता है.अर्थात उक्त क्षेत्रो के सुनार या सोने के आभूषण बेचने वाले सीधा सोने-चांदी के धंधे करने के बजाय गिरवी-ब्याज का धंधा कर गोर-गरीब,गरजुओं,जरूरतमंदों,अड़चनों से गुजरने वालों को लूट रहे है.
वह भी भाजपा के इतने बड़े दिग्गज नेता के गृहक्षेत्र-चुनावी क्षेत्र में.
इन व्यवपारियो का कहना है कि उन्हें नेताओ और पुलिस प्रशासन का सहयोग प्राप्त है,अगर ऐसा है तो इन दिनों चुनावी माहौल है,सोच समझ कर मतदान करने का आव्हान क्षेत्र के जागरूक नागरिकों ने की हैं.