मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का सत्कार करते हुए विधायक आशिष जयस्वाल व ग्रामवासी.
कन्हान : कांद्री ग्राम पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त हो गया है. राज्य के नगर विकास विभाग द्वारा सोमवार को इसकी अंतिम अधिसूचना जारी कर दी गई है. विदित है कि ग्राम पंचायत चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने के बाद क्षेत्रीय विधायक आशीष जयस्वाल ने 25 नवंबर 2022 को बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ में याचिका दायर की थी. इसमें कांद्री ग्राम पंचायत का चुनाव स्थगित करने की विनती की गई थी. इसके लिए नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद दोबारा चुनाव और उस पर होने वाले खर्च का मुद्दा उपस्थित किया था. कांद्री को नगर पंचायत का दर्जा दिलवाने के लिए मनोज पोटभरे, अतुल हजारे, अरुण हजारे, विभा पोटभरे, श्रीराम रहीले, नरहरि पोटभरे, शिवाजी चकोले, श्याम मस्के आदि निरंतर प्रयासरत थे. विधायक जयस्वाल और नगरवासियों ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात कर उक्त अधिसूचना के लिए आभार व्यक्त करते हुए उनका सत्कार किया.
इस संदर्भ में रामटेक के विधायक आशीष जयस्वाल ने कहा कि, कांद्री ग्राम का नगर पंचायत में रूपांतर होना जनता की बड़ी जीत है। कांद्री के विकास के लिए सरकार की ओर से कहीं भी निधि कम नहीं होने देंगे तथा कांद्री क्षेत्र का संपूर्ण विकास किया जाएगा।