– पूजा का यह 80 वा वर्ष
– डीआरएम नमिता त्रिपाठी रह उपस्थित
नागपुर :- एस. ई. सी. रेलवे श्री श्री दुर्गा, लक्ष्मी व काली पूजा कमेटी, मोतीबाग, नागपुर द्वारा 80 वें दुर्गा पूजा उत्सव का आयोजन बंगाली समाज द्वारा किया गया। जिसका उद्घाटन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल की मंडल रेल प्रबंधक नमिता त्रिपाठी के हाथो किया गया। इस अवसर पर पूर्व नगरसेविका जयंती मुजुमदार, पीतांबर लक्ष्मीनारायण, पूजा कमेटी के कार्याध्यक्ष जे.के. मुजूमदार, नैचरोपैथी व योग थेरेपिस्ट डॉ. प्रवीण डबली, कमेटी के सचिव विश्वजीत डे सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुवात में डीआरएम नमिता त्रिपाठी सहित सभीं अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात दीप प्रज्जवलित कर तथा नारियल फोड़कर दुर्गा पूजा उत्सव की शुरुवात की गई। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा माता की स्तुति वंदनाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर नमिता त्रिपाठी ने सभी श्रद्धालुओं व बंगाली समाज के सदस्यो को दुर्गा पूजा उत्सव की बधाई देते हुए कहा की परंपरा के इन उत्सवों को हम अपनी नई पीढ़ी को देते है। ताकि इस भागती जिंदगी में वे अपनी परंपराओं व उत्सवों से जुड़े रहे।
5 दिवसीय पूजा उत्सव के दौरान अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
मंच संचालन रतन रॉय ने तथा आभार प्रदर्शन कमेटी सचिव विश्वजीत डे ने माना। उत्सव की सफलतार्थ देभशीष घोष, अजीत भट्टाचार्य, रतन रॉय, प्रताप हाजरा, आर. के. मंडल, श्रीकांत रॉय, दीपांकर पाल, दीपक दिन, विजय चक्रवर्ती, प्रकाश राव गुण्डु, विद्या डे, छाया पाल, बुलटी हाजरा, मंजूषा भटाचार्य, कृष्णा लोध मौसमी दासगुप्ता, अंजना सरकार, बिस्वास, पापिया रॉय, पापिया गुहा, गौरी कांजीलाल, पापिया गुहा, सहित मंडल के सभी कार्यकर्ता प्रयासरत है।