नागपूर :- मानव संसाधन विकास विभाग, वेकोलि, उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर है। इस विभाग ने न केवल वर्ष 2023 -24 का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है, बल्कि अनेक नए प्रशिक्षण जैसे साक्षात्कार कौशल, स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट, नैतिकता एवं मूल्य, लैंगिक बजटिंग आदि आयोजित कर विभाग को यश की एक नई ऊंचाई पर स्थापित कर दिया है।
मुख्यतः प्रशिक्षण कार्य संपादित करने वाले इस विभाग ने इस वर्ष अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं, जो यह सिद्ध करती हैं कि केवल कार्य निष्पादन ही नहीं, वरन कार्य को उत्कृष्टता से संपादित करने का दृष्टिकोण हो तो सफलता आपके पास स्वयं चलकर आती है।
वर्ष 2023 -24 के दौरान 17804 कर्मियों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य इस विभाग को दिया गया था, जिसके प्रति अब तक 22381 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चूका है।
माइनिंग सरदार एवं विद्युतीय पर्यवेक्षकों की कमी को दृष्टिगत रखते हुए, वर्तमान कार्यरत कर्मियों को, विशेष प्रशिक्षण देकर, चयन परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
अधिकारियों का कार्यक्षेत्र एवं संबंधित संकाय विषयक ज्ञान अद्यतन हो सके, इस हेतु प्रबंध विकास संस्थान द्वारा सभी केडर के अधिकारियों के लिए स्किल अपडेशन कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
इस वर्ष कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 1025 युवाओं को विभिन्न व्यवसायों के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जा चूका है और इनमें से अधिकतर युवा रोजगार भी प्राप्त कर चुके हैं।
वर्तमान में विभाग द्वारा नियुक्त लगभग 941 युवा अप्रेन्टिस के रूप में वेकोलि में प्रशिक्षणरत हैं।
इसके अतिरिक्त मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा नागपुर स्थित प्रतिष्ठित प्रबंध संस्थानों जैसे इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी एवं इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित कर लगभग 92 अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया.
विभाग अपनी इन उत्कृष्ट गतिविधियों के माध्यम से नये कीर्तिमान स्थापित करने हेतु तत्पर है.