सौरभ पाटील, प्रतिनिधी
वाडी :- अमरावती राजर्माग स्थित न्यू फूटाळा गली नं ७ मे धुमधाम से हनूमान जयंती मनाई गई၊ बताया जाता है की आतराम परिवार के स्व. नारायण आतराम द्वारा इस मंदीर की स्थापना कि गई थी၊हर साल की तरह इस वर्ष भी आतराम परिवार द्वारा बडी धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई गई၊ गत 25 साल से यह परंपरा अनुसार जयंती मनाई जा रही है၊ जयंती के अवसर पर शहर पर से श्रद्धालु आकर यहा मन्नत मांगते हैं၊
आयोजकों द्वारा 3 हजार लोगों का महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम रखा गया था၊यह जयंती स्व. प्रभू आतराम इनके आशीर्वाद से गजानन आतराम, वासूदेव आतराम, प्रकाश आतराम, दिव हिवनाते, शीशीर मसराम, गणेश आतराम, विनोद साखरकर, अमर सायरे (जू. जॉनी लिवर), मित्र राजकुमार बढोले, नितीन कोकरडे,प्रतीभा आतराम, नंदा आतराम, पुष्पा आतराम, निता आतराम, रेखा आतराम जयंती मना रहे हैं ၊