चौथी लहर की आहट?

नई दिल्ली – नोएडा सेक्टर-40 स्थित एक निजी स्कूल में सोमवार को 13 विद्यार्थियों और तीन शिक्षकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्कूल प्रबंधन ने 18 अप्रैल तक स्कूल बंद कर दिया है। मंगलवार को 12वीं के विद्यार्थियों की प्री-बोर्ड परीक्षाएं भी ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी। स्कूल ने सकुर्लर जारी कर दिया है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है।

स्कूल प्रबंधन ने बताया कि बीते पांच दिनों में कक्षा 9वीं (सेक्‍शन-ई), 12वीं (सेक्‍शन-बी) और कक्षा 12वीं (सेक्‍शन-डी) में 13 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, तीन शिक्षकों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। स्कूल प्रबंधन ने संक्रमण के फैलने के कारण सभी कक्षाएं स्थगित कर दी हैं।

स्कूल में 12 व 13 अप्रैल को ऑनलाइन पढ़ाई होगी, जबकि शेष चार दिन स्कूल पूरी तरह से बंद रहेगा। इस दौरान प्रबंधन स्कूल को सेनेटाइज करेगा। अभिभावकों से अपील की गई है कि किसी भी छात्र में कोरोना के लक्षण नजर आए तो उनकी जांच कराए। 18 अप्रैल को कोरोना संक्रमित बच्चों की तीनों कक्षाओं के सभी बच्चों को 24 घंटे पहले की ही आरटीपीसीआर व एंटीजन नेगेटिव रिपोर्ट के साथ ही बच्चों को स्‍कूल भेजें।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

निंबा गावातील पांदण रस्ता बांधकाम भूमिपूजन सोहळा

Tue Apr 12 , 2022
संदीप कांबळे,कामठी कामठी ता प्र 12:- ग्रा.पं. चिखली अंतर्गत मौजा निंबा येथील विलास बोबडे यांच्या शेतपासून ते गंगाधर झाडे यांच्या शेतापर्यंतच्या पांधन रस्त्याचे भूमिपूजन सत्ता पक्ष नेता तथा सदस्य जि.प. नागपुर प्रा अवंतिका लेकुरवाडे यांच्या हस्ते करण्यात आले. याप्रसंगी कामठी पंचायत समिती आशिष मल्लेवार, उपसरपंच नरेंद्र बोंबले , अंतुरकर, अमर झाडे, जागेश्वरजी कुथे, मनोहर लांजेवार, देवराम शिंदे, अमित उके, नामदेव […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com