नागपुर : जिले के उमरेड एमआईडीसी परिसर स्थित पुराने टायरों के एक प्रोसेसिंग कारखाने में अचानक आग लग गई। इस आग में कारखाने के परिसर में रखें सभी टायर जलकर खाक हो। इस आग से पूरे परिसर में धुएं का गुबार पैदा हो गया था। इस घटना की जानकारी अग्निशमन दस्ते को दी गई थी। मौके पर पहुंचकर अग्निशमन दस्ते ने काफी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया। हालांकि सौभाग्य से इस आग में कोई भी जीवित हानि नहीं हुई है।
उमरेड के एमआईडीसी इंडस्ट्रियल परिसर में पुराने टायरों को प्रोसेसिंग कर उसमें से टार निकालने का कारखाना है। गुरुवार सुबह इस कारखाने में काम शुरु था उसी दौरान कारखाने में अचानक भयानक आग लग गई। इस आग ने देखते ही देखते वहां रखें पुराने सभी टायरों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते उठे धुएं के गुबार ने पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया।
इस घटना की जानकारी तुरंत अग्निशमन दस्ते को दी गई थी। अग्निशमन दस्ते ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया। हालांकि सौभाग्य से इस आग में कोई भी जीवित हानि नहीं हुई है। परंतु कारखाने में रखा पूरा माल जलकर खाक हो गया है।
@ फाईल फोटो