टायरों के कारखाने में लगी आग, कोई जनहानि नहीं

नागपुर : जिले के उमरेड एमआईडीसी परिसर स्थित पुराने टायरों के एक प्रोसेसिंग कारखाने में अचानक आग लग गई। इस आग में कारखाने के परिसर में रखें सभी टायर जलकर खाक हो। इस आग से पूरे परिसर में धुएं का गुबार पैदा हो गया था। इस घटना की जानकारी अग्निशमन दस्ते को दी गई थी। मौके पर पहुंचकर अग्निशमन दस्ते ने काफी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया। हालांकि सौभाग्य से इस आग में कोई भी जीवित हानि नहीं हुई है।

उमरेड के एमआईडीसी इंडस्ट्रियल परिसर में पुराने टायरों को प्रोसेसिंग कर उसमें से टार निकालने का कारखाना है। गुरुवार सुबह इस कारखाने में काम शुरु था उसी दौरान कारखाने में अचानक भयानक आग लग गई। इस आग ने देखते ही देखते वहां रखें पुराने सभी टायरों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते उठे धुएं के गुबार ने पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया।

इस घटना की जानकारी तुरंत अग्निशमन दस्ते को दी गई थी। अग्निशमन दस्ते ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया। हालांकि सौभाग्य से इस आग में कोई भी जीवित हानि नहीं हुई है। परंतु कारखाने में रखा पूरा माल जलकर खाक हो गया है।

@ फाईल फोटो

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

महानगरपालिका, नागपूर शहर क्षयरोग नियंत्रण सोसायटी, “क्षयरुग्ण शोध मोहिम (ACF) दि. 08/03/2023 ते 21/03/2023 राबविण्यात येत आहे.

Sat Mar 11 , 2023
नागपूर :- राष्ट्रीय क्षयरोग दुरीकरण कार्यक्रमा अंतर्गत नागपूर शहरात क्षयरुग्ण शोध (ACF) मोहिम दि. 08/03/2023 ते 21/03/2023 या कालावधीमध्ये राबविण्यात येत आहे. या संदर्भात सहसंचालक, आरोग्य सेवा कुष्ठरोग व क्षयरोग, पुणे यांच्याकडुन हि मोहिम राबविण्याच्या सुचना प्राप्त आहेत. त्या अनुषंगाने या अभियानामध्ये महानगरपालिका आरोग्य विभागाअंतर्गत राष्ट्रीय नागरी आरोग्य अभियानामधिल सर्व नागरी आरोग्य केंद्र व हेल्थ पोस्ट यांचा समावेश करण्यात आलेला […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!