महिला सर्पमित्र चैताली भस्मे ने दिया जीवनदान

नागपुर :- जयदुर्गा हाउसिंग सोसाइटी सोमलवाड़ा मनीष नगर नागपुर में घर के रास्तेपर एक गाय दो घंटे से बैठी थी बछड़े के सिर्फ दो पाव थोड़े बाहर निकलेहुए दिखाई दीये तृप्ति तांबे नामक सुजान महिला ने तुरंत चैताली भस्मे को फोन करके गाय की हालत बताई …तुरंत चैताली ने वहा पोहिचकर संस्था के सदस्य पंकज आंबटकर जो की किसान के बेटे है जानकार है उन्हें वीडीओ कॉलिंग पर दिखाया गया उन्होंने कहा कि जल्द ही डिलेवरी करनी होगी और बच्चे को बाहर निकालना होगा वरना गाय और बछड़ा दोनो की ही जान जायेगी … इस गंभीर हालात को देखकर चैताली ने खुद गाय के फसे हुये बछड़े को सुरक्षित बाहर निकालकर मां और बच्चा दोनो की जान बचाई गौमाता और बछड़ा अभी पुरीतरह से स्वस्थ और सुरक्षित है गाय और बछड़े को श्याम नगर स्थित उसके मालिक मधुकर मोहुर्ले को सौप दिया गया है इस रेस्क्यू ऑपरेशन के स्थल पर संस्था के सदस्य पंकज आंबटकर, विनर्स बांबोडे, तृप्ति तांबे, मधुकर मोहुरले, सुप्रिया चौघरी, मंदिरा चौधरी आदि उपस्थित थे।

मांगल्य बहुउद्देशीय संस्था एह सन 2005 से संपूर्ण महाराष्ट्र मे सामाजिक, शैक्षणिक, वैधकीय आदि विभीन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं, मानव तथा जाणंवरों के लिये भी कार्य करती हैं।

 

Email Us for News or Artical - [email protected]
WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com