वंचित बहुजन आघाडी के महिला सरपंच पर महिला दिन पर लाया अविश्वास

सौरभ पाटील, प्रतिनिधी 

3 विरुद्ध 9 से पारित हुआ प्रस्ताव

-प्रशासन ने महिला जागतिक दिन पर बैठक बुलाने से वंचित नाराज

-पुलिस का रहा तगड़ा बंदोबस्त

 वाडी :- नागपुर पंचायत समिति के तहत आने वाली दवलामेटी ग्रामपंचयत की महिला सरपंच पर जागतिक महिला दिवस पर अविश्वास लाया गया।प्रशासन को वंचित बहुजन आघाडी ने मांग की थी कि महिला दिवस पर बैठक ना बुलाए बाकी कोई दिन बुलाए लेकिन प्रशासन ने महिला दिवस के दिन बैठक ली। महिला सरपंच पर अविश्वास ठराव पारित किया गया।वंचित बहुजन आघाडी ने प्रशासन पर रोष व्यक्त किया।

गौरतलब है कि दवलामेटी ग्रामपंचयत रीता उमरेडकर के साथ 17 सदस्य है।जिसमे वंचित के 7 ,भाजपा 5 ,कांग्रेस 3 व निर्दलीय 2 सदस्य थे।

वंचित बहुजन आघाडी के 4 सदस्य,कांग्रेस 1 सदस्य अपात्र हुए।बुधवार को हुई बैठक में 12 सदस्य उपस्थित थे।तहसीलदार आशीष वानखड़े ने सुबह 12 बजे प्रक्रिया को शुरुवात की 2 बजे खत्म की। गुप्त चुनाव लिया।जिसमे भाजपा को 9 व वंचित 3 वोटिंग मिले।सरपंच रीता उमरेडकर ,उपसरपंच प्रशांत केवटे पर अविश्वास ठराव पारित हुआ।महिला जागतिक दिन के दिन अविश्वास प्रस्ताव लाने से वंचित ने नाराजगी व्यक्त की।

ग्रामपंचयत के सामने लोगो की भीड़ को देखते हुए वाड़ी पुलिस ने तगड़ा बंदोबस्त रखा।कुछ देर के लिए वंचित बहुजन आघाडी कार्यकर्ताओ ने नारे बाजी की।माहौल गरमाया था।पीआई प्रदीप रायनवार ने कमान संभाली।भाजपा ने खोके देकर सदस्य खरीदने का आरोप वंचित बहुजन आघाडी ने लगाया।अविश्वास ठराव बैठक में तहसिलदार आशिष वानखेडे, नायब तहसिलदार विनोद ठोरवे, मंडळ अधिकारी शुभाष झाडे, तलाठी संकेत बांमबोले, सचिव शिवाजी नागरगोजे उपस्थित थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

युवा चेतना मंच तर्फे जागतिक महिला दिन साजरा..

Wed Mar 8 , 2023
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी   कामठी ता प्र 8 : – युवा चेतना मंच तर्फे स्वामी विवेकानंद वाचनालय येथे जागतिक महिला दिन साजरा करण्यात आले. याप्रंसगी राजमाता जिजाऊ व क्रांतीज्योती सावित्रीबाई फुले यांच्या प्रतिमेला माल्यार्पण करून कार्यक्रमाची सुरुवात करण्यात आली. याप्रसंगी रनाळा ग्रामपंचायत चे माजी सरपंच सुवर्णाताई साबळे , माजी सदस्य अनिताताई नवले, सौ रूमाताई वंजारी , सौ. प्रमीलाताई श्रावणकरताई, नम्रताताई […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!