नागपूर :- मध्य रेलवे के नागपुर मंडल ने 12 नवम्बर 2024 को बारबटपुर रेलवे स्टेशन पर “स्टेशन महोत्सव” का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस अनूठे कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय रेलवे की धरोहर को सम्मानित करना और इसके समाज में योगदान और ऐतिहासिक महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम में गांववासियों, रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे यह आयोजन एक जीवंत सामुदायिक मिलन स्थल बन गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई, जिसमें स्थानीय कला रूपों का प्रदर्शन किया गया, इसके बाद एक ऐतिहासिक प्रदर्शनी आयोजित की गई जिसमें पुराने रेलवे चित्र, कलाकृतियां और यादगार सामान प्रदर्शित किए गए। इस प्रदर्शनी ने युवा पीढ़ी में रेलवे के इतिहास के प्रति रुचि उत्पन्न की।
इस आयोजन में स्टेशन मास्टर और वरिष्ठ स्टेशन कर्मचारियों ने सभा को संबोधित किया और रेलवे धरोहर को संरक्षित रखने के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम का समापन रेलवे कर्मचारियों के समुदाय के प्रति उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए एक प्रशंसा समारोह से हुआ।
“स्टेशन महोत्सव” मध्य रेलवे की सामुदायिक जुड़ाव और भारत की रेलवे धरोहर के प्रति सम्मान और एकता के मूल्यों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।