नागपुर :- श्री जैन सेवा मंडल नागपुर द्वारा भगवान महावीर के 2623 वें जन्म कल्याणक महोत्सव पर रविवार को इतवारी शहीद चौक से अहिंसा शाकाहार स्कूटर रैली श्री जैन सेवा मंडल के अध्यक्ष शरद मचाले, मंत्री विजय जव्हेरी के मार्गदर्शन में रैली के संयोजक सुरेश डायमंड, उप संयोजक दिलीप गांधी के नेतृत्व में निकली। रैली को हरी झंडी यातायात विभाग के पुलिस निरीक्षक विवेकानंद राऊत ने दिखाकर शुभारंभ किया। रैली के संघपति शीतलचंद जैन एमपीएसटी, राजकुमार जैन, भरत जैन, बाहुबली जैन झांसीवाले थे। रैली के अध्यक्ष अनिलकुमार तिवरीवाले, प्रमुख अतिथि केतकी मनोज जैन, अनीश शाह, डॉ. सुरेश जोहरापुरकर, सुमत बरया, संजय बडकुर, अतिथि मनोज लुनावत, अरविंद कोठारी थे। समारोह का संचालन सोनू सिंघई ने किया। अनिल जैन वीएसआर के द्वारा कैप और लकी ड्रा के पुरस्कार महावीर यूथ क्लब, विनोद, जगदीश, सोनासाव गिल्लरकर परिवार द्वारा वितरित किए गए। गाडी साज सज्जा के पुरस्कार अहिंसा वाटिका सेवा समिति, वेशभूषा के पुरस्कार मनोज ड्रेसेस बर्डी द्वारा वितरित किए गए। रैली शहीद चौक से अहिंसा शाकाहार का संदेश देते हुए नेहरू पुतला, महाराणा प्रताप चौक, तुलसीनगर जैन मंदिर, कलमना ब्रिज, सूर्यनगर जैन मंदिर, संभवनाथ मंदिर वर्धमाननगर, जगनाडे चौक नंदनवन, महावीरनगर जैन मंदिर, नागदा जैन मंदिर, यशवंत स्टेडियम, लोकमत चौक, देवनगर चौक, लक्ष्मीनगर जैन मंदिर, बजाजनगर, सुमतीनाथ जैन मंदिर रामदासपेठ, झांसी रानी चौक, संविधान चौक, पार्श्वनाथ जैन मंदिर सदर होते हुए लिबर्टी सिनेमा होते हुए मेयो हॉस्पिटल के भगवान महावीर उद्यान में समापन हुआ।
रैली में सनत जैन, शशिकांत बानाईत,प्रशांत सवाने, अधि.चैतन्य आग्रेकर,जीवनलाल जैन,कमल बज,भरत आसानी, मनोज रतिलाल जैन, बाहुबली पलसापुरे, धरमचंद खजांची, आशा जव्हेरी, छाया जैन, संध्या जैन, गीता कोटेचा और अनेक जैन समाज की संस्थाओ के पदाधिकारी उपस्थित थे।