बीएपीएस स्वामिनारायण मंदिर में मनाया गया दिवाली एवं अन्नकूट का भव्य महोत्सव

1500 से अधिक शाकाहारी व्यंजनों का भव्य भोग देखकर दर्शनार्थी हुए मंत्रमुग्ध

नागपूर :- नागपुर की शोभा समान बीएपीएस स्वामिनारायण मंदिर अपनी सुंदरता एवं स्वच्छता के लिए प्रसिद्ध है। इस सुंदर मंदिर में दिवाली और अन्नकूट का भव्य महोत्सव मनाया गया। प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव तथा नागपुर मंदिर के दशाब्दी महोत्सव के अवसर पर मंदिर में लाइट एंड साउंड शो का भी सुंदर आयोजन किया गया। दिवाली के दूसरे दिन भारतीय सनातन परंपरा के अनुसार नूतन वर्ष के प्रारंभ के प्रथम दिन भगवान के सामने हजारों व्यंजनों का सुंदर भोग लगाया गया। भगवान श्रीकृष्ण ने अन्नकूट की शुरुआत गोवर्धन पर्वत के समक्ष की थी। उसी प्राचीन परंपरा को जारी रखते हुए बीएपीएस स्वामिनारायण संस्था विश्व भर में अपने सारे मंदिरों में आज के दिन भव्य और दिव्य अन्नकूट महोत्सव मनाती है।

आज नागपुर स्थित बीएपीएस स्वामिनारायण मंदिर में भी संतों एवं स्वयंसेवकों के कठिन पुरुषार्थ से 1500 से भी अधिक व्यंजनों का भोग भगवान के समक्ष लगाया गया। इस अवसर पर शहर की आम जनता तथा अनेक राजकिय, सामाजिक अग्रणी उपस्थित रहे। हर वर्ष दीपावली के दूसरे दिन यह अन्नकूट महोत्सव मंदिर शानदार रूप से मनाया जाता है।

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

सिनेट निवडणुकीत जस्टीस पॅनलची एंन्ट्री प्रा.डॉ.कमलाकर पायस यांच्या नेतृत्वात उमेदवारी अर्ज दाखल

Thu Oct 27 , 2022
अमरावती :- संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठाच्या नोव्हेंबरमध्ये होऊ घातलेल्या अधिसभा (सिनेट) निवडणूकीचा बिगुल नुकताच वाजला असून बुधवारी जस्टीस पॅनलने आपल्या उमेदवारांचे नामांकन अर्ज दाखल केले आहे. पॅनलच्या उमेदवारांनी अध्यक्ष प्रा.डॉ.कमलाकर पायस यांच्या नेतृत्वात दहापैकी सहा जागांवर आपले उमेदवार जाहिर करून त्यांचे नामांकन अर्ज देखील दाखल केले आहे. उर्वरित जागांसाठीही गुरुवारी जस्टीस पॅनलच्या वतीने नामांकन दाखल केले जाणार आहे. जस्टीस […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com