सौरभ पाटील, प्रतिनिधी
वाडी :- प्रेम मूर्ति पूज्य संत प्रेम भूषण महाराज के कृपा पात्र पूज्य राजन महाराज के श्री मुख से 9 दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया गया है၊ इस कथा का आयोजन आदर्श सेवा समिति द्वारा आयोजित दि.16 दिसंबर 2022 से 24 दिसंबर 2022 तक नागराज ग्राउंड काली माता मंदिर के निकट खडगांव रोड वाड़ी स्थित किया गया हैं၊ उसी उपलक्ष्य में भूमि पूजन का अग्रिम आयोजन किया गया है अतः सभी बंधुओं से विनम्र अनुरोध है कि अपना बहुमूल्य समय निकाल कर श्री राम कथा के निमित्त उक्त अवसर पर पधार कर कार्यक्रम को सफल कर हमें अनुग्रहीत करें एसी अपील आदर्श सेवा समिति कार्यकारणी मंडल द्वारा नागरीक तथा श्री राम भक्तों से कि गई हैं၊